Ferozepur School Bus Accident: पंजाब में बच्चों से भरी स्कूल बस नाले में गिरी; हादसे में कई बच्चे घायल

पंजाब में बच्चों से भरी स्कूल बस नाले में गिरी; हादसे में कई बच्चे घायल, चीख-पुकार मचने से दौड़े आसपास के लोग, CM मान का आया बयान

Ferozepur School Bus Accident

Punjab Ferozepur School Bus Accident Many Students Injured

Ferozepur School Bus Accident: पंजाब के फिरोजपुर में शनिवार सुबह एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। यह बस एक निजी स्कूल की थी और बच्चों को लेकर आ रही थी। जहां इस दौरान ही गांव हस्तीवाला के पास बस के साथ अचानक हादसा हो गया। बच्चों से भरी यह स्कूल बस सेम नाले में जा गिरी। जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहीं आसपास के लोग मौके पर मदद को दौड़े और साथ ही सूचना पुलिस को दी गई।

Ferozepur School Bus Accident

हादसे में कई बच्चे घायल

बताया जा रहा है कि, हादसे के वक्त बस में 25 से 30 बच्चे सवार थे। इस हादसे में कई बच्चे घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बस में फंसे बच्चों को खिड़कियों के माध्यम से भी बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर बच्चों के लिए रेसक्यू ऑपरेशन चलाया। राहत की बात ये है कि, हादसे में अब तक किसी बच्चे की जान जाने की सूचना नहीं है। यह हादसा कैसे हुआ? इसकी भी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

Ferozepur School Bus Accident

हादसे पर CM मान ने जताया दुख

इधर इस हादसे को लेकर सीएम मान ने दुख जताया है और पुलिस-प्रशासन की टीम को निर्देशित किया है। सीएम मान ने लिखा, ''फिरोज़पुर में सेम नाले में बच्चों से भरी एक निजी स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार मिला। प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। राहत कार्यों की मैं पल-पल की जानकारी ले रहा हूँ। परमात्मा से सभी की कुशलता और सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।

Ferozepur School Bus Accident

Ferozepur School Bus Accident