Punjab Farmer welfare scheme

पंजाब सरकार ने किसान कल्याण के लिए बांटे 125 करोड़ रुपये, देखें किन्हें मिलेगा लाभ

Punjab Farmer welfare scheme

Punjab Farmer welfare scheme

Punjab Farmer welfare scheme- पंजाब के राजस्व मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार लोक कल्याण के कार्य बिना भेदभाव के जारी रखेगी। उन्होंने बीते दिनों फाजिल्का जि़ले में बाढ़ पीडि़तों को 32 करोड़ रुपए की मुआवज़ा राशि बाँटने के लिए मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि फाजिल्का में 2020 में आईं बाढ़ की मुआवज़ा राशि पिछली सरकार को बाँटनीचाहिए थी, परन्तु उन्होंने मुआवज़ा देने के लिए एक रुपया भी नहीं खर्च किया।

जिम्पा ने कहा कि पहली सरकारें केवल बयानबाज़ी करती थीं, लोक कल्याण के लिए कोई कार्य नहीं किया जाता था। जबकि अब मान सरकार के विधायक और मंत्री आम घरों से आए हैं और आम लोगों की दुख- तकलीफ़ों और मुश्किलों को अच्छे से समझते हैं। उन्होंने कहा कि रिवायती राजनीतिक पार्टियों ने पंजाब का बड़े स्तर पर नुकसान किया है, परन्तु मान सरकार लोक कल्याण के कार्य बिना किसी भेदभाव के पहल के आधार पर करवाने जारी रखेगी, जिससे पंजाब फिर से ख़ुशहाल हो और तरक्की कर सके।  

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की लोक कार्यों के प्रति दृढ़ता और निष्ठा इसी बात से झलकती है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले 9 महीनों के दौरान ही फसलों के नुकसान के मुआवज़े के लिए और किसान कल्याण के लिए 125 करोड़ रुपए बाँटे जा चुके हैं। इस राशि में 5 करोड़ रुपए से भी ज़्यादा का मुआवज़ा मकानों को किसी प्रकृतिक आपदा के कारण हुए नुकसान की पूर्ति के तौर पर दिया गया है।  

उन्होंने कहा कि हर वर्ग के कल्याण के लिए हमारी सरकार वचनबद्ध है और जिस विश्वास के साथ लोगों ने सेवा का अवसर दिया है उस पर खरा उतरने की भरपूर कोशिश जारी रहेगी।  

 

यह भी पढ़ें: Punjab: मान सरकार अमृतसर शहर में सीवरेज लाइनों की सफाई के लिए लगभग 6.41 करोड़ रुपये खर्च करेगी: डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर