Punjab Ex CM Charanjit Channi Appearing Before Vigilance Bureau

पंजाब के पूर्व CM का बड़ा बयान, VIDEO; विजिलेंस के सामने पेशी से पहले चरणजीत चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, बोले- मुझे जान से मारा जा सकता है

Charanjit Channi Appearing Before Vigilance Bureau

Punjab Ex CM Charanjit Channi Appearing Before Vigilance Bureau

Charanjit Channi Appearing Before Vigilance Bureau: पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी की आज विजिलेंस के सामने पेशी है। लेकिन पेशी से पहले चन्नी ने एक बड़ा बयान देकर सियासी माहौल गर्म कर दिया है। दरअसल, चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान उन्होंने पंजाब की आप सरकार को निशाने पर लिया।

चन्नी ने कहा कि, उनके सच बोलने पर सरकार को आग लग रही है और इसीलिए उनपर कारर्वाई की जा रही है। चन्नी ने कहा कि, पहले उन्हें विजिलेंस ने 20 अप्रैल को पूछताक्ष के लिए बुलाया था लेकिन जब उन्होंने सरकार के खिलाफ सच कहने के लिए मुंह खोला तो उन्हें आज बैसाखी और आंबेडकर साहेब की जयंती पर अचानक बुला लिया गया।

चन्नी ने कहा कि, जहां आज सभी सरकारी दफ्तरों में छुट्टी है तो ऐसे में चन्नी के लिए अलग से पंजाब सरकार के दफ्तर खोले गए हैं। ताकि चन्नी को हैरान और टॉर्चर किया जा सके। लेकिन वह गुरु साहिब की नसीहतों से शक्ति से लेते हुए जुल्मी सरकार से लड़ते रहेंगे। चन्नी ने कहा कि, वह अकेले ही विजिलेंस विभाग जाएंगे। अब चाहें विजिलेंस उन्हें बैठाकर रखे या मारे-कूटे या फिर जेल में डाल दे। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। विजिलेंस को जो करना है करे। इस बीच चन्नी ने कहा कि, उन्हें गिरफ्तार तो किया ही जा सकता है लेकिन एक न एक दिन उन्हें जान से भी मारा (Charanjit Channi Says They Can Kill Me) सकता है। मगर वह फिर भी तैयार हैं।

वीडियो (एएनआई के हवाले से)

आय से अधिक संपत्‍ति मामले में होगी पेशी

दरअसल, पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर आय से अधिक संपत्‍ति मामले में विजिलेंस विभाग का शिकंजा हो रहा है। इससे पहले विजिलेंस ने चन्नी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया था। लुक आउट सर्कुलर जारी होने के वक्त चन्नी कैलिफोर्निया जाने वाले थे। यहां उन्हें रविदास जी के नगर कीर्तन में शामिल होना था। लेकिन चन्नी नहीं जा पाए। हालांकि, चन्नी का कहना था कि, उन्होंने खुद ही कैलिफोर्निया जाने की उनकी फ्लाइट की कैंसिल करा दी है। ऐसा उन्होंने इसलिए किया है ताकि यह न कहा जाए कि चन्नी भाग गया।

सीएम भगवंत मान ने चन्नी पर कार्रवाई की बात कही थी

गौरतलब है कि, पिछले दिनों ही विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान और कांग्रेस नेता प्रताप बाजवा में तीखी नोकझोंक हुई थी और इस दौरान भगवंत मान ने कहा था कि, सबकी बारी आएगी। जिन्होंने भी जनता के पैसे का गलत इस्तेमाल किया। जनता का पैसा खाया है। उसे बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान भगवंत मान ने पूर्व सीएम चन्नी का भी नाम लिया था।

यह भी पढ़ें- पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख की रेकी, VIDEO; बाइक पर 3 युवक पीछा करते दिखे, CCTV में हुए कैद, मोहाली SSP बोले- रेकी थी या हमला करना था

 

यह भी पढ़ें- देश का सबसे अमीर मुख्यमंत्री कौन? किसके पास कितने करोड़ की संपत्ति, करोड़पति की लिस्ट में सिर्फ एक है लखपति, ये देखिए