चुनावी दौड़: Punjab में BJP के लिए कौन-कौन करेगा प्रचार, PM मोदी के बारे में ऐसी खबर
Punjab Election BJP Campaigners List
Punjab Election BJP Campaigners List : पंजाब में विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर भाजपा पूरा जोर लगा रही है| भाजपा इस कोशिश में है कि वह कैसे भी करके पंजाब की सत्ता में अपने कदम रख ले| बरहाल, पंजाब की सत्ता में बीजेपी अपने कदम रख पाती है या नहीं... ये तो पंजाब की जनता ही तय करेगी| फिलहाल, आप देखिये कि भाजपा के लिए पंजाब में प्रचार कौन-कौन करने वाला है| बतादें कि, पंजाब में बीजेपी के लिए पीएम मोदी भी प्रचार में उतरेंगें| ध्यान रहे कि, अभी हाल ही में पीएम मोदी पंजाब के दौर पर आये थे लेकिन उन्हें अपना ये दौरा बीच रास्ते ही छोड़ दिल्ली वापिस लौटना पड़ा था| पंजाब के फिरोजपुर जाते समय पीएम मोदी के काफिले को हाइवे पर रोक लिया गया था| करीब 15 से 20 मिनट पीएम मोदी को रुकना पड़ा| इस पूरी घटना को पीएम मोदी की सुरक्षा चूक माना गया|
फिलहाल देखें लिस्ट ...