पंजाब में Private स्कूलों की अब खैर नहीं, VIDEO; शिक्षा मंत्री ने कर दिया ऐसा काम, देखें
Punjab Education Minister on Private Schools
Punjab Education Minister on Private Schools: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार बड़े-बड़े फैसले ले रही है। खासकर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में। वहीं अब पंजाब की आप सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार के इस कदम के बाद अब प्राइवेट स्कूलों की खैर नहीं है। अब उनकी मनमानी हरगिज नहीं चल पाएगी।
दरअसल, पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने एक ई-मेल आईडी जारी की है। इस ई-मेल आईडी पर अब वो पैरेंट्स अपनी शिकायत दे सकते हैं जिनके बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे हैं। अगर पैरेंट्स प्राइवेट स्कूलों की मनमानी से परेशान हैं। उन्हें लगता है कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा किताब-यूनिफार्म या अन्य किसी तरीके से बेवजह और ज्यादा पैसे ऐंठने की कोशिश की जा रही है तो वह फटाफट से ई-मेल आईडी पर अपनी शिकायत लिखकर भेज दें। फोटो या वीडियो भी अटैच कर सकते हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि, पैरेंट्स द्वारा भेजी गई शिकायत सीधे उनके कार्यालय में पहुंचेगी. वह भी उनकी शिकायत से सीधे रूबरू होंगे और तत्काल एक्शन होगा।
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि, प्राइवेट स्कूलों को पहले ही सीएम भगवंत मान द्वारा चेतावनी दे रखी गई है। लेकिन फिर भी प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ बच्चों के पैरेंट्स की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसलिए हर जिले में एक स्पेशल एजुकेशन टास्क फ़ोर्स का भी गठन किया गया है। जिसमें सरकारी स्कूलों के तीन प्रिंसिपल होंगे। इसके साथ ही जो ई-मेल आईडी जारी की गई है। वह इस प्रकार है- EMOfficepunjab@gmail.com। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने यह भी कहा कि, अप्रैल के अंदर-अंदर सभी प्राइवेट स्कूलों को अपना पूरा ब्योरा सरकार के पास जमा करना होगा। ऐसा न करने पर अचानक छापेमारी की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कड़ा एक्शन भी होगा।