Punjab Dismissed AIG Rajjit Singh Fugitive| पूर्व AIG राजजीत सिंह अब भगोड़ा घोषित; मोहाली कोर्ट ने ऑर्डर जारी किया
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

पंजाब का यह पूर्व AIG अब भगोड़ा घोषित; मोहाली कोर्ट ने ऑर्डर जारी किया, अरेस्ट वारंट के बाद पीछे पड़ी है पुलिस, मगर हाथ नहीं आ रहा

 Punjab Dismissed AIG Rajjit Singh Fugitive Declared

Punjab Dismissed AIG Rajjit Singh Fugitive Declared

Punjab Dismissed AIG Rajjit Singh: पंजाब ड्रग्स केस में आरोपी पूर्व AIG राजजीत सिंह को अब भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। मोहाली कोर्ट ने इस संबंध में ऑर्डर जारी किया। इससे पहले मोहाली कोर्ट की ओर से राजजीत के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया जा चुका है। बताया जाता है कि, राजजीत को भगोड़ा घोषित करने के लिए एसटीएफ़ और पुलिस ने पहले भी मोहाली कोर्ट में याचिका डाली थी लेकिन तब कोर्ट ने यह याचिका स्वीकार नहीं की थी।

पीछे पड़ी है एसटीएफ़ और पुलिस, मगर हाथ नहीं आ रहा

बता दें कि, ड्रग्स केस में पूर्व AIG राजजीत सिंह के खिलाफ जबसे कार्रवाई शुरू हुई है तबसे वह फरार हो रखा है। राजजीत की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है। अरेस्ट वारंट के बाद एसटीएफ़ और पुलिस ने राजजीत की गिरफ्तारी के लिए काफी छापेमारी भी की लेकिन वो हाथ नहीं लगा। राजजीत की धरपकड़ के लिए पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर भी जारी कर रखा है ताकि वह देश छोड़कर न भाग पाए। बता दें कि, राजजीत सिंह के करीबियों पर भी पुलिस लगातार नजर रख रही है। राजजीत सिंह के कई करीबियों से पूछताछ भी की जा रही। वहीं राजजीत सिंह के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच भी हो रही है। दस्तावेजों के आधार पर विजिलेंस की टीम जांच करने में जुटी हुई है।

पूक्षताक्ष में होंगे अहम खुलासे

माना जा रहा है कि, राजजीत की गिरफ्तारी के साथ ड्रग्स केस में कई अहम खुलासे हो सकते हैं। आरोप है कि राजजीत की ड्रग्स तस्करों से सांठगांठ रही है और उसने पंजाब में तस्करों की ड्रग्स की सप्लाई में सहायता की और ड्रग्स माफियाओं से पैसे खाए।

हाईकोर्ट से रिपोर्ट खुलने के बाद सीएम मान ने किया बर्खास्त

मालूम रहे कि, इसी साल अप्रैल में पंजाब ड्रग्स केस को लेकर हाईकोर्ट द्वारा तीन लिफाफों की सीलबंद रिपोर्ट भगवंत मान सरकार के पास पहुंची थी। इस रिपोर्ट में राजजीत सिंह का नाम शामिल था। जिसके बाद सीएम भगवंत मान ने ड्रग्स तस्करी केस में राजजीत सिंह को नामजद कर नौकरी से बर्खास्त कर दिया। साथ ही विजिलेंस को राजजीत के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच और कार्रवाई करने के आदेश जारी किए। सीएम मान ने कहा था कि, ड्रग्स में शामिल किसी को भी नहीं छोड़ेंगे। किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।