Punjab में रहते हैं और Social Media करते हैं यूज तो जरा ध्यान से पढ़ लीजिए DGP का अल्टीमेटम, आपके पास सिर्फ 3 दिन है, फिर...
Punjab DGP Ultimatum Regarding Guns Post On Social Media
Punjab DGP Ultimatum Regarding Guns Post On Social Media : पंजाब में सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने गन कल्चर (Gun Culture in Punjab) के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है| पंजाब में आएदिन चल रहीं गोलियां और होती हत्याएं इसका बड़ा कारण है| सीएम मान के निर्देश पर पंजाब पुलिस हथियारों के प्रदर्शन करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है और अब तो DGP पंजाब गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) द्वारा एक अल्टीमेटम भी जारी कर दिया गया है| इस अल्टीमेटम के खत्म होने पर पंजाब पुलिस (Punjab Police) फिर अपने हिसाब से एक्शन को अंजाम देगी|
दरअसल, पंजाब में सोशल मीडिया पर गन कल्चर को बढ़ावा दिया जा रहा है| हथियारों के साथ तस्वीरें शेयर की जा रही हैं और वीडियो अपलोड की जा रही हैं| जहां इसी को देखते हुए सीएम भगवंत मान और पंजाब पुलिस ने सख्ती बरती है| बतादें कि, पंजाब पुलिस ने तो इस ओर कार्रवाई जारी कर दी थी लेकिन अब सीएम मान के निर्देश पर 3 दिन के लिए रुक गई है|
जी हां, पंजाब पुलिस ने अब विभिन्न सोशल प्लेटफॉर्म पर गन कल्चर से संबंधित अपलोड पोस्टों को हटाने के लिए लोगों को 3 दिन का समय दिया है। इस संबंध में DGP पंजाब गौरव यादव ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है।
DGP गौरव यादव बोले- आपके पास सिर्फ 3 दिन
DGP पंजाब गौरव यादव की तरफ से ट्वीट करते हुए लिखा गया- सभी से अपील है कि अगले 72 घंटों में स्वेच्छा से अपने सोशल मीडिया हैंडल से हथियारों के महिमामंडन से संबंधित या किसी भी आपत्तिजनक सामग्री को हटा लें। सीएम पंजाब ने निर्देश दिया है कि पंजाब में अगले 3 दिनों तक इसके लिए कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाएगी| इसलिए इन तीन दिनों में खुद से यह काम कर लें| अन्यथा फिर पुलिस कुछ नहीं सुनेगी और कार्रवाई के लिए तैयार रहें|