Punjab DGP at Golden Temple: गोल्डन टेम्पल से पंजाब के DGP की खरी चेतावनी, शांति बिगाड़ोगे तो मुंहतोड़ जवाब देंगे

गोल्डन टेम्पल से पंजाब के DGP की खरी चेतावनी, VIDEO; शांति बिगाड़ोगे तो मुंहतोड़ जवाब देंगे, अमृतपाल को लेकर क्या कहा? देखें

Punjab DGP at Golden Temple Amritsar

Punjab DGP at Golden Temple Amritsar

Punjab DGP at Golden Temple Amritsar: पंजाब के डीजीपी गौरव यादव सोमवार को अमृतसर स्थित दरबार साहिब गुरूद्वारे में माथा टेकने पहुंचे। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि, वह पंजाब में अमन और शांति के लिए प्रार्थना करने के लिए आए थे। डीजीपी ने कहा कि, पंजाब में शांति और सौहार्द को न तो पंजाबी बिगड़ने देंगे और न ही पंजाब पुलिस। पंजाब को लेकर पाकिस्तान की ISI के नापाक इरादे कभी कामयाब नहीं होने वाले। हम इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।

अफवाहों में यकीन न करें पंजाब से बाहर रह रहे पंजाबी

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि, पंजाब में लोगों को शांति और विकास प्रिय है। हमें अफवाहों पर यकीन नहीं करना चाहिए। डीजीपी ने कहा कि, खासकर पंजाब से बाहर रह रहे पंजाबी भ्रामक जानकारियों से बचें और वह पंजाब आकर देखें कि यहां कितनी शांति है और हालात सामान्य हैं। डीजीपी ने कहा कि, अगर कोई भी पंजाब को लेकर भ्रामक जानकारियों को फैलाएगा या गलत हरकत करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ हम सख्ती से निपटेंगे।

अमृतपाल को लेकर क्या कहा?

वहीं डीजीपी से जब अमृतपाल को सवाल किया गया तो गौरव यादव ने इस संबंध में ज्यादा बात नहीं की लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि, पंजाब पुलिस जिन्हें पकड़ने में लगी है उन्हें जरूर पकड़ा जाएगा। इसी बीच डीजीपी ने यह भी कहा कि, धार्मिक स्थलों का प्रयोग निजी हितों के लिए नहीं होना चाहिए। हम धार्मिक स्थलों को अपने निजी कारणों से दूर रखें।