Punjab Congress में AAP की सेंध, मनीष सिसोदिया ने इन नेताओं को पार्टी में शामिल किया
Punjab Congress leaders form Amritsar join AAP
Punjab Congress से नेताओं की भागा-दौड़ी खूब देखने को मिल रही है| पार्टी के कई नेता या तो बीजेपी (BJP) में शामिल हो रहे हैं या फिर आप (AAP) में| वहीं, अब एक फिर पंजाब कांग्रेस को झटका लगा है| दरअसल, आम आदमी पार्टी ने पंजाब कांग्रेस में सेंध लगाते हुए पार्टी के कई नेता अपनी पार्टी में शामिल कर लिए हैं|
वीरवार को मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में अमृतसर नगर निगम से कांग्रेस पार्षद प्रियंका शर्मा, गुरजीत कौर, कांग्रेस नेता मनदीप आहुजा और पूर्व पार्षद हरनेक सिंह ने आप का दामन थाम लिया| बतादें कि, इससे पहले अमृतसर के मेयर करमजीत सिंह रिंटू बुधवार को AAP में शामिल हुए थे।
मनीष सिसोदिया का बयान...
मनीष सिसोदिया ने कहा कि इन नेताओं ने अरविन्द केजरीवाल जी की ईमानदारी और काम करने वाली राजनीति से प्रेरित होकर आम आदमी पार्टी को अपनाया है| सब मिलकर पंजाब के विकास के लिए काम करेंगे|