Punjab Congress CM Face Announcement

तो इस तारीख को होगी Punjab Congress के CM फेस की घोषणा... देखें खबर

Punjab Congress CM Face Announcement

पंजाब के विधानसभा चुनाव- 2022 में कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर खासी चर्चा है| लोग यह जानने को बेहद उत्सुक हैं कि आखिर कांग्रेस पंजाब में किसे सीएम पद के लिए आगे लाएगी| दरअसल, लोगों में उत्सुकता इसलिए है क्योंकि पंजाब कांग्रेस के अंदर सीएम पद के लिए दावेदार बहुत हैं| बहुत का मतलब पंजाब कांग्रेस के अंदर सीएम पद के लिए कोई एक दावेदार नजर नहीं आ रहा है| यहां अभीतक जहां चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू में सीएम पद को लेकर फाइट नजर आ रही थी तो वहीं अब इस मैदान में सुनील जाखड़ ने भी एंट्री मार दी है|

यह भी पढ़ें -  Punjab Big News: सुनील जाखड़ का चन्नी और सिद्धू पर चौंकाने वाला बयान, CM बनने की यह कैसी बात?

खैर, कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब में अपने सीएम फेस के लिए अपनी प्रक्रिया शुरू कर दी है और सूत्रों के हवाले से यह बड़ी खबर है कि कांग्रेस आलाकमान की ओर से 6 फरवरी को पंजाब के CM फेस की घोषणा हो सकती है| कहा जा रहा है कि, राहुल गांधी 6 फरवरी को पंजाब का दौरा करेंगे और इसी दौरान वह सीएम फेस की घोषणा कर देंगे| ध्यान रहे कि, हाल ही में राहुल गांधी पंजाब के दौरे पर आये थे, तब उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पंजाब के लिए सीएम चेहरा पर जल्द निर्णय लेगी|

पंजाब कांग्रेस के CM फेस को लेकर सस्पेंस बरकरार...

इधर, कांग्रेस आलाकमान किसे पंजाब के सीएम फेस के लिए आगे ला रही है, इसे लेकर सस्पेंस बरकरार रहने वाला है| बताया जाता है कि, कांग्रेस ने सीएम चुनने के लिए पंजाब की जनता को कॉल करने की प्रक्रिया अपनाई है| जिसमें कांग्रेस की ओर से पंजाब के लोगों के पास कॉल पहुंचती है और कहा जाता है - "यदि आप चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम चेहरा बनाना चाहते हैं, तो 1 दबाएं, यदि आप नवजोत सिद्धू को सीएम चेहरा बनाना चाहते हैं, तो 2 दबाएं। अगर आप चाहते हैं कि पार्टी बिना सीएम चेहरे के चुनाव में जाए तो 3 दबाएं।"

यह भी पढ़ें - गुरु तो गए! देखें चुनाव प्रचार छोड़ Punjab से बाहर कहां चले गए Sidhu, तस्वीर शेयर कर कही ऐसी बात