Punjab Congress appointed new district president

Punjab Congress: पंजाब कांग्रेस ने नियुक्त किए नए जिला अध्यक्ष, देखें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

Punjab Congress appointed new district president

Punjab Congress appointed new district president

Punjab Congress appointed new district president- ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) द्वारा (Punjab Pradesh Congress Commitee) पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी में विभिन्न (District Congress Committee) जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई है। यह सूची (KC Venugopal) के.सी. वेणुगोपाल द्वारा जारी की गई है। (Assigned posts to 28 district heads) कुल 28 जिलाध्यक्षों को पद सौंपा गया है। इस (Proposal) प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से लागू करने की मंजूरी दी है।

(Rahul Gandhi) राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को देखते हुए पार्टी ने इस बार (youth leaders) युवा नेताओं पर भरोसा व्यक्त करते हुए अपनी सूची जारी की और ज्यादातर (President) प्रधान युवा ही लगाए गए हैं। सत्ता जाने के बाद से ही पार्टी का (Organisation) संगठन काफी कमजोर हो रहा था। कई (Ex MLA) पूर्व विधायक और (Minister) मंत्री (Bhartiya Janta Party) भारतीय जनता पार्टी में चले गए हैं। अपने टूटते हुए कुनबे को संभालने के लिए पार्टी ने विधायकों और पूर्व विधायकों को जिलों की कमान संभालकर उन्हें संगठन को मजबूत करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

हालांकि जिला प्रधानों की सूची काफी पहले ही जारी हो जानी थी, लेकिन पार्टी के (Captain Sandeep Sandhu) कैप्टन संदीप संधू महासचिव इंचार्ज पर (Corruption Case File) भ्रष्टाचार का केस दर्ज होने के चलते यह मामला लटक गया। कैप्टन संधू ही जिला प्रधानों व अन्य संगठन पदाधिकारियों की सूची तैयार कर रहे थे। पार्टी ने चार मौजूदा विधायकों के साथ साथ 11 पूर्व विधायकों को भी जिला प्रधान की कमान सौंपी गई है।

इसके अलावा 28 जिला प्रधानों में से अनुसूचित के चार प्रधान लगाए गए हैं। पार्टी को इस बात की भी चिंता है कि (Rahul Gandhi's Bharat Jodo Yatra) राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को राज्य भी समर्थन मिले जिस तरह का (southern states) दक्षिणी राज्यों में मिला है। इसीलिए ज्यादातर युवा नेताओं को ही प्रधान लगाया गया है, ताकि वे उत्साह से इस यात्रा के लिए लोगों को जुटा सकें।

Punjab Congress appointed new district president- कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची निम्नलिखित है-

मोहाली से जगजीत सिंह जीती, रोपड़ से सतिंदर सिंह चैडय़िां, अमृतसर ग्रामीण से हरप्रताप सिंह अजनाला, गुरदासपुर से विधायक बरिंदरजीत सिंह पाहड़ा, पठानकोट से विधायक नरेश पुरी, होशियारपुर से पूर्व विधायक अरुण डोगरा, नवांशहर से अजय मंगूपुर, पटियाला अर्बन से नरेश दुग्गल, पटियाला रूरल से महंत हरविंदर खन्नौड़ा, कपूरथला से विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल, लुधियाना अर्बन से पूर्व विधायक संजय तलवार, लुधियाना रूरल से मेजर सिंह मुल्लांपुर, खन्ना से पूर्व विधायक लखबीर सिंह लक्खा, बरनाला से कुलदीप सिंह काला ढिल्लों, मानसा से अर्शदीप सिंह गागोवाल, बठिंडा से राजन गर्ग, बठिंडा रूरल से खुशबाज जटाणा, फरीदकोट से नवदीप बब्बू बराड़, तरनतारन से पूर्व विधायक हरमिंदर सिंह गिल, मुक्तसर से शुभदीप सिंह बिट्टू, मोगा से पूर्व विधायक काका सुखजीत सिंह लोहगढ़, फाजिल्का से पूर्व विधायक दविंदर सिंह घुबाया, फिरोजपुर से पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा, जालंधर अर्बन से पूर्व विधायक राजिंदर बेरी, जालंधर रूरल से विधायक हरदेव सिंह लाडी, फतेहगढ़ साहिब से पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी, संगरूर से पूर्व विधायक दविंदर सिंह गोल्डी, मालेरकोटला से जसपाल दास को जिला अध्यक्ष बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:

 

यह भी पढ़ें: