पंजाब के CM का अमृतपाल सिंह पर बड़ा बयान आया; भगवंत मान बोले- ऐसे लोग 'वारिस' नहीं हो सकते, देखें और क्या-क्या कहा?
Punjab CM Big Statement on Amritpal Singh
Punjab CM Big Statement on Amritpal Singh: खालिस्तान समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' संगठन के मुखी अमृतपाल सिंह पर पंजाब के सीएम ने बड़ा बयान दे दिया है। सीएम भगवंत मान ने अमृतसर के अजनाला पुलिस थाने की घटना की निंदा की है और गहरी नाराजगी जताई है।
सीएम मान ने कहा कि, जो गुरु ग्रंथ साहिब जी को ढाल बनाकर पुलिस थाने तक ले जाए। उसे किसी भी तरह से पंजाब और पंजाबियत का ''वारिस'' नहीं कहा जा सकता। बतादें कि, इससे पहले पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने भी गुरु ग्रंथ साहिब जी को लेकर मर्यादा रखने की बात कही थी।
डीजीपी ने कहा था कि, गुरु ग्रंथ साहिब जी की आड़ में थाने पर हमला किया गया। जहां गुरु ग्रंथ साहिब जी की मर्यादा और सत्कार के चलते ही पुलिस ने वो जवाबी कार्रवाई नहीं की जो उसे करनी चाहिए थी।
अमृतसर के अजनाला पुलिस थाने पर जो हुआ, उससे देश हैरान
आपको बतादें कि, अमृतसर के अजनाला पुलिस थाने की घटना से पूरा देश हैरान रह गया है। 23 फरवरी को अमृतपाल सिंह और उसके खालिस्तान समर्थकों ने बंदूक-तलवारों से लैस होकर थाने पर चढ़ाई कर दी थी। थाने पर हमला किया गया। तोड़फोड़ की गई। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस पस्त नजर आई। कई पुलिस वाले घायल हुए।
आलम यह रहा है कि, अमृतपाल सिंह और उसके खालिस्तान समर्थकों ने थाने पर अपना कब्जा जमा लिया। खास बात यह है कि, इस पूरी घटना के दौरान अमृतपाल सिंह और उसके खालिस्तान समर्थकों ने गुरु ग्रंथ साहिब जी को भी साथ रखा हुआ था। यानि गुरु ग्रंथ साहिब जी को थाने तक लाया गया। बतादें कि, अमृतपाल के करीबी साथी लवप्रीत सिंह तूफान को छुड़ाने के लिए यह सब किया गया।