सरकार के 50 दिन पूरे तो CM मान ने दिया तोहफा: बोले- पंजाब के युवाओं को बहुत बड़ी खुशखबरी दे रहा हूं, पढ़िए खबर
Punjab CM Bhagwant Mann Tweet For Jobs
Punjab News : पंजाब में मान सरकार ने अपने 50 दिन पूरे कर लिए हैं और इन 50 दिनों में सूबे के अलग-अलग गंभीर मुद्दों पर ताबड़तोड़ फैसले लिए गए हैं| जिसमें से एक फैसला बेरोजगारी के मुद्दे से जुड़ा हुआ है| जिसको देखते हुए मान सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में 26,454 नौकरियों का ऐलान हुआ है और सरकार के 50 दिन पूरे होने के मौके पर अब इन नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है|
सीएम मान ने किया ट्वीट....
बतादें कि, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए कहा कि सरकार के 50 दिन पूरे होने पर सूबे के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है| उन्हें सरकार तोहफा दे रही है| सीएम मान ने ट्वीट करते हुए लिखा - ''आज आपकी सरकार को 50 दिन हो गए। इस मौके पर हमारे पंजाब के युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, आज से पंजाब सरकार में 26454 नौकरियों के इश्तिहार जारी हो गए हैं, आने वाले दिनों में और भी सरकारी/प्राइवेट नौकरियों का इंतज़ाम करेंगे|'' सीएम मान ने कहा कि ''जो कहते हैं वो करते हैं, हम सिर्फ ऐलान नहीं करते|''
हाल ही में हुई थी कैबिनेट बैठक.....
बतादें कि, हाल ही सीएम भगवंत मान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई थी| जिनमें अनेकों फैसलों को मंजूरी दी गई| 26454 नौकरियों को निकालने के लिए इसी कैबिनेट बैठक में मुहर लगी| इसके साथ ही कैबिनेट बैठक में घर-घर राशन पहुंचाने की योजना, एक विधायक -एक पेंशन, मुक्तसर में कपास की फसल के खराब होने पर 41.89 करोड़ रुपए के मुआवजे के साथ ही ट्रांसपोर्टरों को लेकर लिए फैसले को भी मंजूरी मिली|
आज आपकी सरकार बनी को 50 दिन हो गए। इस मौके पर हमारे पंजाब के युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है-
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) May 5, 2022
आज से पंजाब सरकार में 26454 नौकरियों के इश्तिहार जारी हो गए हैं
आने वाले दिनों में और भी सरकारी/प्राइवेट नौकरियों का इंतज़ाम करेंगे
जो कहते हैं वो करते हैं, हम सिर्फ ऐलान नहीं करते pic.twitter.com/kl1AVIC9P9