पंजाब CM भगवंत मान अचानक चेकिंग पर निकले; लोगों ने शिकायतें कीं तो SSP-DC से कहा- इनका काम करवाइए, मुझे न आना पड़े
Punjab CM Bhagwant Mann Surprise Checking in Fatehgarh Sahib Update
Punjab CM Surprise Checking: पंजाब के सीएम भगवंत मान सरकारी महकमों को दुरुस्त करने में लगे हैं। आएदिन अधिकारियों-कर्मचारियों को हिदायतें और अहम दिशा-निर्देश भी देते हैं। इसके साथ ही सीएम खुद भी यह देखने निकल पड़ते हैं कि सरकारी महकमों में कितना काम हो रहा है और लोगों को सरकार की तरफ से कितनी सहूलियत मिल पा रही है। बता दें कि, सीएम भगवंत मान ने वीरवार को श्री फतेहगढ़ साहिब में अचानक चेकिंग की है।
दरअसल, सीएम ने फतेहगढ़ साहिब में सांझ और सुविधा केंद्र पहुंचकर अचानक चेकिंग की और चेकिंग के दौरान स्थानीय एसएसपी और डीसी से केंद्र पर हो रहे कामों को लेकर जानकारी ली। इसके साथ ही सीएम ने लोगों से मुलाकत कर उन्हें आ रहीं समस्याओं का पता किया। लोगों ने सीएम मान से अपने कई कामों के सिलसिले में खूब शिकायतें कीं। जिन पर सीएम ने तत्काल SSP-DC को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों के काम करवा दिये जायें। उन्हें परेशान न होना पड़े और मुझे भी इनके काम के लिए दोबारा न आना पड़े।
सीएम ने कहा कि, जल्द ही एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया जाएगा। इस नंबर पर लोग अपने कामों को लेकर अपनी समस्याओं को लेकर जानकारी दे सकेंगे और इसके बाद संबन्धित अधिकारी उनकी सहायता करेंगे। अधिकारी-कर्मचारी घर आकर उनका काम कर जाएँगे।
सीएम की अचानक चेकिंग से अधिकारियों में हड़कंप
फिलहाल, फतेहगढ़ साहिब में सीएम भगवंत मान की अचानक चेकिंग से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। हालांकि सीएम का कहना था कि उनका मकसद अधिकारियों में हड़कंप मचाना नहीं था बल्कि वह सिर्फ चेकिंग करने आए थे और उन्होने बड़े आराम से SSP-DC से जानकारी ली।
ਬੱਸੀ ਪਠਾਣਾਂ ਵਿਖੇ ਸੁਵਿਧਾ ਕੇਂਦਰ ਦਾ ਅਚਨਚੇਤ ਦੌਰਾ Live... https://t.co/q4BH47pqnV
ਸ੍ਰੀ ਫ਼ਤਿਹਗੜ੍ਹ ਸਾਹਿਬ ਦੇ ਸਾਂਝ ਕੇਂਦਰ ਦਾ ਅਚਨਚੇਤ ਦੌਰਾ Live... https://t.co/Fi4f6Bbo7n