पंजाब के किसानों के लिए CM भगवंत मान का खास बयान: धान की बुवाई पर बड़ी अपील की, बिजली पर कही ऐसी बात
Punjab CM Bhagwant Mann Statements regarding sowing of paddy
Punjab News : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में धान की बुवाई को लेकर एक बार फिर अपना खास बयान जारी किया है| मुख्यमंत्री मान ने ट्वीट करते हुए कहा कि 14 जून से सूबे में धान की बुवाई शुरू हो जाएगी| ऐसे में सरकार उनके लिए 8 घंटे लगातार बिना किसी कट के निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था कर रही है| वहीं, इसके साथ ही सीएम मान ने धान की बुवाई पर किसानों से एक बड़ी अपील भी की|
सीएम मान ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वह धान की बुवाई के समय आवश्यकतानुसार पानी का प्रयोग करें क्योंकि जमीन में पानी का स्तर गिर रहा है और यह भविष्य के लिए बड़ा खतरा है इसलिए सावधान रहें... पानी बचाएं और पानी बचेगा तभी जमीन भी बचेगी|
इससे पहले किया था ये ऐलान...
मालूम रहे कि, इससे पहले सीएम भगवंत मान ने सूबे के किसानों से धान की सीधी बुवाई करने की अपील की थी और इस कड़ी में किसानों को आगे बढ़ाने के लिए एक बड़ा ऐलान भी किया था| सीएम मान ने कहा था कि जो भी किसान धान की फसल की सीधी बुवाई करेंगे उन्हें प्रति एकड़ 1500 रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी| मान ने नारा दिया था कि धान की फसल सीधे बो और 1500 रूपए प्रति एकड़ लो|