पंजाब में आज CM भगवंत मान की महा-डिबेट; पिछली सरकारों में रहे नेताओं से राज्य के मुद्दों पर मांगेंगे जवाब, अपनी सरकार की भी कहेंगे बात
Punjab CM Bhagwant Mann Open Debate Latest News Update
Punjab CM Open Debate: पंजाब में आज CM भगवंत मान महा-डिबेट करने जा रहे हैं। डिबेट का नाम है- 'मैं पंजाब बोलदा हां'। सीएम मान ने ही यह ओपन डिबेट लुधियाना के पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के डॉ. मनमोहन सिंह ऑडिटोरियम में आयोजित की है। सीएम मान ने पंजाब में पिछली सरकारों में रहे नेताओं से इस डिबेट में शामिल होकर राज्य के तमाम मुद्दों पर खुला जवाब देने को कहा है। वहीं सीएम मान अपनी सरकार की तरफ से भी उन्हीं मुद्दों पर जवाब देंगे. CM भगवंत मान की यह महा-डिबेट दोपहर 12 बजे से शुरू होनी है लेकिन विपक्षी नेताओं के शामिल होने पर अभी संस्पेंस बना हुआ है। दरअसल, कुछ विपक्षी नेताओं ने इस महा-डिबेट में शामिल होने से मना कर दिया है। अब देखना यह होगा कि डिबेट में कौन-कौन पहुंचता है।
पिछले दिनों सीएम भगवंत मान ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था- पंजाब की मुख्य राजनीतिक पार्टियां जो अब तक सत्ता में रहीं हैं, वह डिबेट में अपना पक्ष रखेंगी। हर पार्टी को 30 मिनट का समय मिलेगा। इस लाइव बहस को देखने-सुनने के लिए पंजाबियों को खुला निमंत्रण है। क्योंकि 'पंजाब मंगदा जवाब'।
सीएम मान का कहना है कि विपक्षी नेता रोज-रोज की किच-किच और घिसी-पिटी बातों के बजाय एक बार आएं और पंजाबियों व मीडिया के सामने बैठकर पंजाब को अब तक किसने कैसे लूटा, भाई-भतीजे, साले-जीजे, मित्र-मुलाहजे, टोल-प्लाजे, जवानी-किसानी, व्यापार-दुकानदार, गुरुओं की बाणी, नहरों का पानी.. सभी मुद्दों पर लाइव बहस करें..।
फिर पता चलेगा कि उन्होंने पंजाब को किस तरह से लूटा है। सीएम ने आगे लिखा- आप अपने साथ कागज भी ला सकते हो पर मैं मुंह ज़ुबानी बोलूंगा.. 1 नवंबर 'पंजाब दिवस' वाला दिन ठीक रहेगा, आपको तैयारी के लिए समय भी मिल जाएगा... मेरी तो पूरी तैयारी है क्योंकि सच बोलने के लिए रट्टे नहीं लगाने पड़ते...