पंजाब में CM भगवंत मान का एक और एक्शन: सूबे की जेलों को लेकर उठाया बड़ा कदम, पढ़िए पूरी खबर

पंजाब में CM भगवंत मान का एक और एक्शन: सूबे की जेलों को लेकर उठाया बड़ा कदम, पढ़िए पूरी खबर

Punjab CM Bhagwant Mann on VIP Jail Culture

Punjab CM Bhagwant Mann on VIP Jail Culture

Punjab News : पंजाब में CM भगवंत मान लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं| पिछले कुछ दिनों में CM भगवंत मान ने पंजाब के कई मुद्दों पर ताबड़तोड़ फैसलों से लोगों को चौंका कर रख दिया है| वहीं, अब एक बार फिर सीएम मान का एक बड़ा फैसला सामने आया है| जिसकी जानकारी खुद सीएम मान के द्वारा दी गई है|

यह पढ़ें - इस मशहूर पंजाबी सिंगर का CM भगवंत मान के लिए ट्वीट: लिखी कुछ ऐसी बात, देखिये

सीएम मान के मुताबिक, अब सूबे की जेलों में वीआईपी कल्चर को सिरे से खत्म किया जा रहा है| जेल में जो भी जाएगा उसकी वीआईपीगीरी वहां नहीं चलेगी| जेल में अब कोई भी वीआईपी नहीं होगा| जेल में सभी को सामान्य कैदी की तरह रखा जायेगा| मान ने कहा कि लोगों को लगता है कि कोर्ट से सजा पाने वाले जेल में बंद हैं लेकिन लोगों को क्या पता कि वह जेल के अंदर वीआईपी जिंदगी  जी रहे हैं| अच्छे कमरों में बैठते-उठते हैं, टीवी देखते हैं और न जाने क्या-क्या करते हैं|

सीएम मान ने कहा कि अब पंजाब की जेलों में यह नहीं चलेगा| जेलों में जो भी वीआईपी कमरें हैं या जेल का जो भी वीआईपी हिस्सा है वह अब से जेल स्टाफ के लिए होगा| सीएम मान ने कहा कि अगर कोई अफसर इस फैसले को लागू करने में कोताही बरतेगा तो वह कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहे|

जेलों से चलता है अपराधियों-गैंगस्टरों का नेटवर्क....

सीएम मान ने कहा कि अपराधियों-गैंगस्टरों का जेलों से नेटवर्क चलता है| इस नेटवर्क को हम तोड़ रहे हैं| सीएम मान ने कहा कि पिछले दिनों में जेलों के अंदर सर्चिंग अभियान चलाया गया है और सैकड़ों मोबाइल बरामद किये गए हैं| ये मोबाइल कैदियों के पास कहां से आये| इसके लिए जाँच बैठाई गई है| जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी|