पंजाब के CM की खुली चेतावनी; कानून-व्यवस्था और खालिस्तान पर भगवंत मान का करारा जवाब, बोले हिम्मत नहीं है कि...
Punjab CM Bhagwant Mann on Khalistan
Punjab CM Bhagwant Mann on Khalistan: पंजाब में बिगड़ती कानून-व्यवस्था और पनपते खालिस्तान मूवमेंट को लेकर जो सवाल उठ रहे हैं, उन सवालों पर आज सीएम भगवंत मान ने दो टूक अंदाज में सारी बात स्पष्ट कर दी है। सीएम मान ने सख्त लहजे में यह साफ कर दिया है कि जिस किसी ने भी पंजाब को साम्प्रदायिक आग में झोकने की कोशिश की। उसे करारा जवाब दिया जाएगा। सख्त रुख के साथ कार्रवाई की जाएगी। सीएम मान ने कहा कि, पंजाब में आपसी भाईचारे को खराब करने की हिम्मत किसी की नहीं है और न ही करनी चाहिए।
बतादें कि, सीएम मान ने ट्वीट कर यह सारी बात कही है। दरअसल, पंजाब में पिछले कुछ दिनों की स्थिति को देखते हुए सरकार पर बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। पंजाब में पनपते खालिस्तान मूवमेंट को लेकर सरकार के रुख पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। फिलहाल अब सीएम मान ने सरकार पर सवाल उठाने वाले लोगों और तमाम विरोधियों को सब कुछ स्पष्ट कर दिया है। इसके साथ ही पंजाब को बर्बाद में करने में लगीं विरोधी ताकतों को सीएम मान ने लताड़ फेंका है।
सीएम मान का पूरा ट्वीट
सीएम मान ने ट्वीट करते हुए लिखा- मुझे पंजाब की पल-पल की जानकारी है। पंजाब को साम्प्रदायिक आग की भट्टी नहीं बनने दिया जाएगा। हम विरोधियों का सपना कभी पूरा नहीं होने देंगे। सीएम मान ने कहा कि मैं पंजाब के 3 करोड़ शांतिप्रिय लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि पंजाब के आपसी कौमी भाईचारे को बुरी नजर से देखने की किसी की हिम्मत नहीं है और न होगी।