Punjab CM Bhagwant Mann On Gangster Goldy Brar: गोल्डी बराड़ पर सीएम भगवंत मान का बड़ा बयान, कन्फर्म कीं ये बातें
BREAKING
महाकुंभ में सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया के गुर्गों पर भी कार्रवाई करें तेज : मुख्यमंत्री योगी दिल्ली के मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह की खास बात: कर्तव्य पथ पर दस साल बाद होगी चंडीगढ़ की झांकी कांग्रेस की ओर से बनाई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के प्रभारी करण दलाल का खुलासा: ईवीएम ने भाजपा को चुनाव जिताया, प्रायोजित था हरियाणा विधानसभा चुनाव बीते साल में लगातार घटा लाइसेंस सस्पेंड होने का मामला: बिना हेलमेट व नशे में गाड़ी चलाने से अधिकांश ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड 24 दिसंबर 2024 का राशिफल; मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का हाल, कैसा रहने वाला है आज आपका दिन, जान लीजिए

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पर पंजाब के CM का बड़ा बयान; भगवंत मान ने कन्फर्म कर दीं ये बातें, बताया क्या है उनका प्लान?

 Punjab CM Bhagwant Mann On Gangster Goldy Brar

Punjab CM Bhagwant Mann On Gangster Goldy Brar

Punjab CM Bhagwant Mann On Gangster Goldy Brar : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moose Wala Murder) में मास्टरमाइंड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Gangster Goldy Brar) के पकड़े जाने की खबर बिलकुल सही है| दरअसल, अभीतक गोल्डी बराड़ के पकड़े जाने पर एक संशय सा बरकरार था लेकिन अब पंजाब के CM भगवंत मान ने गुजरात में मीडिया के सामने इसकी पुष्टि कर दी है| सीएम मान (CM Bhagwant Mann) ने बताया कि, गोल्डी बराड़ को अमेरिका के कैलिफोर्निया में पकड़ लिया गया है, उन्हें इस संबंध में आज सुबह ही जानकारी मिली है|

गोल्डी बराड़ को भारत लाया जाएगा

वहीं, सीएम मान (Punjab CM Bhagwant Mann) ने गोल्डी बराड़ को भारत लाए जाने की बात भी कही है| सीएम मान ने कहा कि हाल में ही हमने गृह मंत्रालय से गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी करवाया था| जिसके बाद अब वह पकड़ा गया| सीएम मान ने कहा जल्द ही गोल्डी बराड़ को भारत लाया जाएगा और उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। उसे सजा मिलने पर कई पीड़ित परिवारों को न्याय मिलेगा|

पिछली सरकारों पर निशाना, बताया अपना प्लान

इधर, भगवंत मान ने इस बीच पंजाब की पिछली सरकारों पर भी खूब जमकर निशाना साधा| सीएम मान ने कहा कि, पंजाब में गैंगस्टरों का जन्म अकाली और भाजपा की गठबंधित सरकार में हुआ| वहीं, इन गैंगस्टरों को बढ़ावा कांग्रेस की सरकार में मिला| मगर हमारी सरकार में ऐसा कुछ नहीं होगा| हमारी सरकार में पंजाब से गैंगस्टर खत्म किए जा रहे हैं|

सीएम मान ने कहा कि, आने वाले दिनों में आप देखेंगे कि पंजाब से गैंगस्टर कल्चर पूरी तरह से खत्म नजर आएगा| मान ने कहा कि हमारी सरकार पंजाब में समाजिकता को नहीं टूटने देगी और न ही पंजाब की समाजिकता इतनी कमजोर है कि वह टूट जाए| हम पंजाब में अमन-शांति को कायम रखेंगे|

सिद्धू मूसेवाला के पिता ने गोल्डी बराड़ पर 2 करोड़ का इनाम रखा था

आपको बतादें कि, बीते कल ही सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के पिता ने गोल्डी बराड़ पर 2 करोड़ का इनाम रखा था| मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने गोल्डी बराड़ के न पकड़े जाने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि सरकार गोल्डी बराड़ पर 2 करोड़ का इनाम घोषित करे| सरकार रूपए नहीं दे सकती तो वह खुद अपनी जेब से 2 करोड़ का इनाम देंगे।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के वक्त कनाडा में था गोल्डी बराड़

बतादें कि, गोल्डी कनाडा (Canada) से अपना अड्डा बदल कैलिफोर्निया (Gangster Goldy Brar in California) आ गया था ताकि वह अपनी साजिशों को अंजाम देते हुए सेफ बचा रहे| सिद्धू मूसेवाला की हत्या की सारी साजिश गोल्डी बराड़ ने कनाडा में ही बैठकर रची| गोल्डी बराड़ ने कनाडा में बैठे ही शूटर तैयार किए और सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवा दी| गोल्डी लगातार शूटरों को निर्देश दे रहा था और उनसे हर अपडेट भी ले रहा था|

मानसा में 29 मई को हुई थी मूसेवाला की हत्या

ज्ञात रहे कि, 29 मई को 28 साल के सिद्धू मूसेवाला (Punjab Famous Singer Sidhu Moose Wala) की मानसा जिले के जवाहर गांव के नजदीक हत्या कर दी गई थी| कारों में सवार होकर आये बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला को गोलियों से छलनी-छलनी कर डाला था| बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला की थार गाड़ी पर साइड और सामने से कई राउंड फायर किये थे| स्थिति का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि बदमाशों ने सिद्धू को सीट से हिलने तक का मौका नहीं दिया| सिद्धू सीट पर बैठे के बैठे रह गए|

सिद्धू मूसेवाला के साथ जिस वक्त यह वारदात घटी उस वक्त शाम का समय था और वह अपने घर से थार गाड़ी में सवार होकर घूमने निकले थे| सिद्धू मूसेवाला के साथ दो अन्य लोग और मौजूद थे| जिन्हें भी गोलियां लगीं लेकिन इनकी जान बच गई| घायल अवस्था में इन्हें अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया| सिद्धू की हत्या के बाद तुरंत इसकी जिम्मेदारी पंजाब के टॉप मोस्ट गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी| लारेंस बिश्नोई गैंग के कनाडा बेस्ड इस गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला को मरवाने की बात कही थी|