Shubhkaran Death- पंजाब CM भगवंत मान का फैसला; खनौरी बॉर्डर पर मारे गए युवा किसान शुभकरण के परिवार को 1 करोड़ देगी सरकार
BREAKING

पंजाब CM भगवंत मान का बड़ा फैसला; खनौरी बॉर्डर पर मारे गए युवा किसान शुभकरण के परिवार को 1 करोड़ देगी सरकार, बहन को नौकरी

Punjab CM Bhagwant Mann Khanauri Border Shubhkaran Death News Update

Punjab CM Bhagwant Mann Khanauri Border Shubhkaran Death News Update

Khanauri Border Shubhkaran Death: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक बड़ा फैसला लिया है। सीएम मान ने घोषणा की है कि किसानों के प्रदर्शन के दौरान अपनी जान गवाने वाले बठिंडा के युवा किसान शुभकरण सिंह के परिवार को 1 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही शुभकरण की छोटी बहन को सरकारी नौकरी मिलेगी। शुभकरण दो बहनों का इकलौता भाई था।

शुभकरण के दोषियों पर कार्रवाई की बात

वहीं सीएम भगवंत मान ने एक बार फिर शुभकरण के दोषियों पर कार्रवाई की बात दोहराई। सीएम मान ने कहा कि, जिनकी वजह से शुभकरण की जान गई है। पंजाब सरकार उन दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेगी। हम अपना पूरा फर्ज निभा रहे हैं। बता दें कि, किसान नेताओं ने शुभकरण की मौत को लेकर हरियाणा सरकार और पुलिस पर धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।

पंजाब CM भगवंत मान का ट्वीट

21 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर बिगड़ गए थे हालात

दरअसल, 21 जनवरी को जींद के दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर पर हालात काफी तनावपूर्ण हो गए थे। दिल्ली जाने पर अड़े किसान और हरियाणा पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के सुरक्षाकर्मी आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में टकराव हुआ। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने किसानों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। साथ ही रबड़-प्लास्टिक की गोलियां चलाईं।

जहां इसी बीच युवा किसान शुभकरण सिंह के सिर में गहरी चोट आई और उसकी मौत हो गई। हालांकि, शुभकरण सिंह को इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। शुभकरण बठिंडा के बल्लो गांव का रहने वाला था और ढाई एकड़ जमीन का मालिक था।

शुभकरण को 'शहीद' का दर्जा देने की मांग की गई थी

बता दें कि किसान नेताओं द्वारा पंजाब सरकार से शुभकरण को 'शहीद' का दर्जा देने और उसके परिवार को मुआवजा देने की मांग की गई थी। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि, हमने पंजाब सरकार से शुभकरण पर हमला करने वालों के धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज करने की मांग की। साथ ही शुभकरण के पोस्टमॉर्टम के लिए बोर्ड गठित करने और उसकी वीडियोग्राफी कराई जाने की चर्चा की गई।

सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि, जिस तरह से हरियाणा पुलिस और केंद्र के सुरक्षाकर्मियों ने पंजाब क्षेत्र में घुसकर किसानोंपर हमला किया, किसानों के वाहनों में तोड़फोड़ की। पंजाब सरकार को उनके खिलाफ 302 का मामला दर्ज करना चाहिए। पंढेर ने कहा कि पंजाब सरकार को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए कि उनका हमारे बारे में क्या रुख है। पंढेर ने कह कि पंजाब की सरकार किसानों को गुमराह करने का काम न करे।

हरियाणा सीएम और गृह मंत्री विज पर धारा 302 लगे

इधर भारतीय किसान यूनियन के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि हरियाणा पुलिस ने पंजाब में घुसकर हम पर फायरिंग की और हमारे ट्रैक्टर भी तोड़ दिए। हरियाणा के सीएम और हरियाणा के गृह मंत्री के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए। वहीं किसान शुभकरण की मौत की न्यायिक जांच कराई जाए। राजेवाल ने कहा कि 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों की 'महापंचायत' होगी।

राकेश टिकैत का ऐलान- 26 फरवरी को ट्रैक्टर निकालेंगे

भारतीय किसान यूनियन (BKU) नेता राकेश टिकैत ने भी एक बड़ा ऐलान किया है। टिकैत ने कहा कि, 26 फरवरी को हम ट्रैक्टर दिल्ली जाने वाले हाईवे पर निकालेंगे। 1 दिन का ये कार्यक्रम होगा फिर देश भर में बैठकें होती रहेंगी। 14 मार्च को दिल्ली के रामलील मैदान में 1 दिन का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में लोग बिना ट्रैक्टरों के जाएंगे। सरकार कहती रहती है कि वे हमें नहीं रोक रहे हैं तो देखते हैं वे हमें रोकेंगे या नहीं।