पंजाब के CM भगवंत मान का बड़ा कदम; नोट कर लें यह Whatsapp Number और Email-ID, सीधा सरकार तक बात पहुंचेगी
Punjab CM Announced Whatsapp Number For Industry
Punjab CM Announced Whatsapp Number For Industry: पंजाब में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बड़ी पहल की है। मुख्यमंत्री मान ने इस कड़ी में खुद उद्योगपतियों के ही सुझाव मांगे हैं। अहम बात यह है कि, उद्योगपति अपने सुझाव सीधा मुख्यमंत्री भगवंत मान तक पहुंचा सकेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री मान ने एक Whatsapp Number जारी किया है। साथ ही एक Email-ID भी जारी की गई है।
- Whatsapp Number - '8194891948'
- Email-ID - 'punjabconsultation@gmail.com'
बतादें कि, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार दोपहर सोशल मीडिया पर लाइव आकर Whatsapp Number और Email-ID की घोषणा की। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि, आम आदमी पार्टी की सरकार अपने फैसले जनता के सुझावों के साथ ले रही है। क्योंकि यह जनता की सरकार है। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि, पहले हमारी सरकार ने आम आदमी क्लिनिक, बिजली और नहरी पानी के लिए जनता के लिए सुझाव लिए और फिर फैसले किए और इन फैसलों का परिणाम सबके सामने है। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि, हमारी सरकार का बस एक ही प्रयास है कि जनता तक बेहतर और ज्यादा से ज्यादा सहूलियतें पहुंचें।
अब पंजाब में उद्योग को अच्छा माहौल देना है
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि, अब पंजाब में उद्योग को अच्छा माहौल देना है। पंजाब में इंडस्ट्री को प्रमोट करना है. ताकि पंजाब में जो मौजूदा उद्योगपति हैं उनके लिए बेहतरी हो सके और जो उद्योगपति बाहर से पंजाब आने वाले हैं उनके लिए यहां का माहौल बेहतर हो। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि, पंजाब में जब उद्योग फले-फूलेगा तो राज्य का रेवेन्यू भी बढ़ेगा और रोजगार में भी बढ़ोतरी होगी। इसीलिए पंजाब में उद्योग को किस प्रकार बढ़ावा दिया जा सकता है। उद्योग की बेहतरी के लिए क्या किया जा सकता है? उद्योगपतियों के लिए क्या जरुरी है। इस कड़ी में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए Whatsapp Number और Email-ID हम जारी कर रहे हैं। जिन पर उद्योगपति अपने सुझावों से सरकार को परिचित करा सकते हैं। अब उद्योगपति आसानी से व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी पर अपने सुझाव लिखें और सीधा मुख्यमंत्री मान तक भेज दें।
यह भी पढ़ें- पंजाब में Encounter; पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, घायल हुए बदमाश