Punjab Civil Judge Recruitment Controversy

पंजाब सिविल जज भर्ती पर विवाद; मामला हाईकोर्ट में, आज सुनवाई, प्री-एग्जाम के बाद अभ्यर्थी भड़के, बोले- प्रश्न-उत्तर में गड़बड़ी हुई

Punjab Civil Judge Recruitment Controversy

Punjab Civil Judge Recruitment Controversy

Punjab Civil Judge Recruitment Controversy:  पंजाब सिविल जज भर्ती पर भारी विवाद पैदा हो गया है। मामला हाईकोर्ट में है। जहां आज इस मामले पर सुनवाई भी होनी है। इससे पहले मामले को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए संबंधित आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। दरअसल, पंजाब सिविल जज भर्ती को लेकर इसी साल जनवरी महीने में प्री-एग्जाम हुआ था। जिसमें तमाम अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

हालांकि, प्री-एग्जाम में बैठे अभ्यर्थी उस वक्त भड़क गए जब उन्होंने एग्जाम के प्रश्न-उत्तर में गड़बड़ी देखी। आंसर की आने के बाद अभ्यर्थियों ने पाया कि, एग्जाम के प्रश्न हटाए गए हैं। इसके साथ ही प्रश्नों के उत्तर भी गलत दिए जा रहे हैं। जिसके बाद अभ्यर्थियों ने इस पर आपत्ति जताते हुए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया और मांग की जो प्रश्न हटाए गए हैं उन्हें जोड़ा जाए और जो उत्तर गलत हैं। उन्हें सही किया जाए। याचिकाकर्ता अभ्यर्थियों ने कहा कि, ऐसा न होने पर वह कट-ऑफ से केवल कुछ अंकों से पीछे रह रहे हैं।

फिलहाल, अब देखना यह होगा कि इस पूरे मामले पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट का रुख क्या होता है?  हाईकोर्ट के फैसले पर तमाम अभ्यर्थियों का करियर टिका हुआ है।