Punjab Chief Minister Bhagwant Man claim in Gujarat

Gujarat Election: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का गुजरात में दावा, देखें जनता से क्या कहा

Man

Punjab Chief Minister Bhagwant Man claim in Gujarat

‘आप’ सरकार बनने के बाद गुजरात से बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और गरीबी होगी खत्म

निझार (गुजरात)/चंडीगढ़। Chief Minister Bhagwant Man: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी गुजरात चुनाव (Gujarat Election) में प्रचंड बहुमत से जीतेगी और सरकार बनाएगी। आम आदमी पार्टी की सरकार राज्य से बेरोजगारी,भ्रष्टाचार और गरीबी को जड़ से खत्म करेगी।

(Wednesday) बुधवार को निझार में एक रोड शो (Road Show) में लोगों की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि गुजरात में परिवर्तन की लहर है क्योंकि गुजरात के लोग विफल भाजपा सरकार से तंग आ चुके हैं। उन्होंने लोगों से ‘आप’ को वोट देने की अपील की और कहा जिस तरह हमने दिल्ली और पंजाब में काम किया है, गुजरात में भी करेंगे।

जनता अत्याचारी भाजपा नेताओं को बाहर करेंगे (People will oust tyrannical BJP leaders)
उन्होंने आगे कहा कि इस बार लोग गुजरात से उन अत्याचारी भाजपा नेताओं को बाहर करेंगे ,जिनकी गलत नीतियों के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था (Economy) बर्बाद हो गयी।

मान ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने अंग्रेजों की तुलना में कहीं अधिक निर्दयता से देश को लूटा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में ईमानदार आप पार्टी को मौका दें।

भाजपा पर साधा निशाना (Target on BJP)
भाजपा पर निशाना साधते हुए मान ने कहा कि हम फर्जी दावे (bogus claims) नहीं करते,जो कहते हैं,वह करते हैं। जबकि भाजपा 15 लाख का जुमला और अन्य फर्जी चुनावी वादों से लोगों को बेवकूफ बनाती है। उन्होंने कहा कि आप ने सत्ता में आने के 7 महीने के अंदर पंजाब में अपने सारे चुनावी वादे पूरे किये, जो पिछली सरकार 70 सालों (70 years) में पूरा करने में विफल रही थी।

उन्होंने कहा कि आप आम लोगों की पार्टी है। साधारण पृष्ठभूमि के बेटे-बेटियां ही आप से विधानसभा और लोकसभा जाएंगे। आप इस विधानसभा चुनाव में पंजाब का इतिहास दोहराएगी।

यह पढ़ें: