Punjab Charanjit Singh Channi Big Announcements

Punjab: चुनाव में चरणजीत सिंह चन्नी का बड़ा दांव, Chandigarh से किये ये बड़े ऐलान?

Punjab Charanjit Singh Channi Big Announcements

Punjab Charanjit Singh Channi Big Announcements

पंजाब में विधानसभा चुनाव- 2022 को लेकर राजनीतिक पार्टियां बेहद एक्टिव हो रखी हैं| क्योंकि चुनाव को अब ज्यादा समय नहीं है, 20 फरवरी को वोटिंग होनी है| वहीं, इस वोटिंग के मुहाने पर अब पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी बड़ा दांव खेलते नजर आये हैं|

दरअसल, चन्नी ने सोमवार को कांग्रेस भवन चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान उन्होंने पंजाब को लेकर कुछ बड़े ऐलान किये| जिसमें एक सबसे बड़ा ऐलान था कि सरकार बनने पर पंजाब में एक लाख सरकारी भर्ती की जाएगी|

चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि हम खासतौर पर हेल्थ, एजुकेशन और रोजगार पर जोर दे रहे हैं| इन तीनों मुद्दों पर हम ज्यादा काम करेंगे| इसलिए अगर पंजाब में कांग्रेस की सरकार फिर से सत्ता में आती है तो पंजाब के लोगों का सरकारी अस्पतालों में हर बीमारी का मुफ्त इलाज होगा| उनका सरकारी अस्पतालों में एक भी रुपया खर्च नहीं होगा|

इसके साथ ही पंजाब में सरकारी स्कूलों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में फ्री एजुकेशन की सुविधा देंगे| इसके अलावा सरकार बनने पर पहले ही साल एक लाख सरकारी भर्ती की जाएगी| वहीं, चन्नी ने कहा कि हम पंजाब के नौजवानों को कारोबार शुरू करने के लिए इंटरेस्ट फ्री लोन मुहैया कराएंगे| विदेश जाकर कुछ करना है तो भी इंटरेस्ट फ्री लोन मिल सकेगा| इसके साथ ही सरकार बनने पर 6 महीने के भीतर पंजाब में कोई मकान कच्चा नहीं रहेगा| सभी मकानों की छतें और फर्शें पक्की होंगी|

समय कम मिला, कदम खूब उठाये...

इधर, चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मुझे सीएम के तौर पर ज्यादा समय नहीं मिला लेकिन जितना मिला उतने समय में मैंने कई कदम उठाये जो कि पंजाब के लोगों से सीधा जुड़े हुए थे|