भारत सरकार का फैसला: Punjab कैडर के इस सीनियर IPS अफसर का कार्यकाल बढ़ाया, जारी हुई अधिसूचना
Punjab Cadre IPS Officer Samant Goel Tenure Extended
Punjab Cadre IPS Officer Samant Goel Tenure Extended : भारत सरकार की नियुक्ति समिति ने पंजाब कैडर 1984 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी सामंत गोयल का रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) में सचिव के तौर पर कार्यकाल एक साल और बढ़ा दिया है| अधिसूचना के अनुसार, कार्यकाल विस्तार मिलने के बाद अब उनका कार्यकाल 30 जून, 2023 तक रहेगा|
देखें अधिसूचना ....