Punjab Cabinet Breaking: दिवाली पर पंजाब कैबिनेट के बड़े फैसले, 4 नहीं DA 6% बढ़ाया, पुरानी पेंशन स्कीम फिर से लागू, Job भर्ती में बदलाव
Punjab Cabinet Meeting Decisions
Punjab Cabinet Meeting Decisions : सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की अध्यक्षता में आज पंजाब कैबिनेट की अहम बैठक (Cabinet Meeting in Punjab) हुई| इस बैठक में कई बड़े फैसलों को मंजूरी दी गई| दिवाली के खास मौके पर पंजाब की भगवंत मान सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 6% की बढ़ोतरी की है| जबकि हाल ही में केंद्र सरकार सहित हरियाणा, यूपी और अन्य राज्यों में महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा किया गया है| माना जा रहा था कि, पंजाब की मान सरकार भी महंगाई भत्ता 4% ही बढ़ाएगी|
पंजाब में पुरानी पेंशन स्कीम फिर से लागू
पंजाब की मान सरकार ने पेंशनरों के लिए एक बड़ा फैसला लेते हुए पुरानी पेंशन स्कीम को फिर से लागू कर दिया है| इसके साथ ही पंजाब में धार्मिक ग्रंथ ढोने वाले वाहनों को टैक्स से छूट देने का निर्णय लिया गया है| वहीं, अब पंजाब के सभी जिलों में सीएम विंडों होंगी और वहां कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी| इसके अलावा मान सरकार ने मोहाली मेडिकल कॉलेज के लिए नए स्थान की भी स्वीकृति दे दी है|
नौकरियों की भर्ती में बदलाव
मान सरकार के कई फैसलों में एक बड़ा फैसला सरकारी नौकरियों को लेकर भी है और वो ये कि पंजाब में नौकरियों की भर्ती में बदलाव किया गया है| पंजाब के युवाओं को नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी| वहीं अब पंजाबी में पास होना अनिवार्य कर दिया गया है|
महंगाई भत्ते के बारे में
बतादें कि, बढ़ती महंगाई को देखते हुए कर्मचारियों को राहत देने के लिए महंगाई भत्ते (DA) में इजाफा किया जाता है| महंगाई भत्ते में कर्मचारियों के मूल वेतन की गणना होती है| सरकार साल में दो बार जनवरी और जुलाई में इसे संसोधित और लागू करती है| महंगाई भत्ते में चार फीसदी इजाफे के बाद केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को 38 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ता दे रही है| हरियाणा और यूपी सहित अन्य राज्यों में भी यही मापदंड लागू है|
VIDEO