पंजाब कैबिनेट बैठक में बड़े फैसले: अलग-अलग विभागों में हजारों नौकरियां, अब घर-घर पहुंचने लगेगा राशन

पंजाब कैबिनेट बैठक में बड़े फैसले: अलग-अलग विभागों में हजारों नौकरियां, अब घर-घर पहुंचने लगेगा राशन

Punjab Cabinet Meeting Decisions

Punjab Cabinet Meeting Decisions

Punjab Cabinet Meeting Decisions : सोमवार को हुई पंजाब कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसलों पर मुहर लगी| जिसकी जानकारी सीएम भगवंत मान ने ट्वीट के जरिये दी| मान ने ट्वीट करते हुए बताया कि कैबिनेट बैठक में 5 बड़े फैसलों पर मुहर लग गई है| वहीं, मान ने कहा कि हम सिर्फ घोषणाएं ही नहीं करते| बल्कि जो हम कहते हैं, वही करते हैं|

देखिये 5 बड़े फैसले ....

1. विभिन्न विभागों में 26454 पदों को भरने की स्वीकृति

2. एक विधायक-एक पेंशन को मंजूरी
 
3. घर-घर राशन वितरण योजना की स्वीकृति (1 अक्टूबर से आटा विकल्प)

4. मुक्तसर जिले में कपास की फसल खराब होने की स्थिति में 41.89 करोड़ मुआवजा स्वीकृत, जिसमें 38.08 करोड़ - किसानों के लिए और 03.81 करोड़ - खेत मजदूरों के लिए

5. ट्रांसपोर्टर के बकाये को अगले 3 महीने तक जमा करने की मंजूरी, किश्तों में बकाया का भुगतान किया जा सकता है