Punjab Cabinet Breaking; पंजाब कैबिनेट की बैठक में Govt Jobs को लेकर बड़े फैसले, इन पदों पर हर साल भर्तियां ही भर्तियां
Punjab Cabinet Big Decisions
Punjab Cabinet Big Decisions: सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की अध्यक्षता में आज पंजाब कैबिनेट की अहम बैठक की गई| इस बैठक में कई बड़े फैसले हुए| बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने कहा कि पंजाब पुलिस में हर साल भर्तियां निकाली जाएंगी|
चीमा ने बताया कि, पंजाब पुलिस के अंदर 1800 कांस्टेबल और 300 सब-इंस्पेक्टर की भर्ती हर साल की जाएगी| साल के सितंबर महीने में इनके टेस्ट की तैयारी पूरी हुआ करेगी| इसके अलावा कैबिनेट में पटवारी के करीब 700 पदों को भरने की मंजूरी दी गई है| साथ ही NCC की भी 200 पोस्टें भरी जाएंगी|
तो फिलहाल पंजाब की मान सरकार ने प्रदेश के युवाओं को बड़ी खुशखबरी दी है| पंजाब के युवाओं को अब सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए|