Punjab Bus Fell into Canal| पंजाब में भीषण हादसा, नहर में गिरी यात्रियों से भरी बस, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
BREAKING
PM Kisan Yojana की 19वीं किस्त जारी; 9 करोड़ से अधिक किसानों को भेजे 2-2 हजार रुपए, आपके नहीं आए तो क्या करें? सोशल मीडिया पर IIT Baba बुरे फंसे; चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत के हारने की भविष्यवाणी की थी, अब लोग ये हाल कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे

पंजाब में भीषण हादसा VIDEO; नहर में गिरी यात्रियों से भरी बस, कई लोगों के मरने की खबर, CM भगवंत मान ले रहे अपडेट, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Punjab Bus Fell into Canal

Punjab Bus Fell into Canal CM Bhagwant Mann Updates

Punjab Bus Fell into Canal: पंजाब में एक भीषण हादसा हुआ है। यहां मुक्तसर-कोटकपूरा रोड पर झबेलवाली गांव के नजदीक एक निजी बस नहर में गिर गई है। बारिश के बीच यह हादसा हुआ। बस में कई यात्री मौजूद थे। हादसे में कई लोगों के घायल होने और मरने की आशंका है।

हालांकि, अभी पूरी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। मौके पर पुलिस-प्रशासनिक टीमें पहुंची हुईं हैं और स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत-बचाव अभियान चलाया जा रहा है। कोशिश की जा रही है कि, नहर में फंसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। नहर में पानी काफी ज्यादा है। जिसके चलते बचाव अभियान में थोड़ी दिक्कत भी पेश आ रही है।

इधर शुरुवाती जानकारी में यह बताया जा रहा है कि, बस पुल से गुजर रही है कि इसी दौरान अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क से स्लिप होकर रेलिंग तोड़ते हुए नहर में जा गिरी। बस गिरने के दौरान यात्रियों में हाहाकार मच गया। जिसके बास आसपास के स्थानीय लोग मौके पर दौड़े और बचाने की कोशिश करते हुए पुलिस को सूचना दी।

 

सीएम भगवंत मान ले रहे अपडेट

हादसे को लेकर सीएम भगवंत मान लगातार अपडेट ले रहे हैं। सीएम मान ने इसकी खुद जानकारी दी है। मान ने ट्वीट करते हुए लिखा- मुक्तसर-कोटकपूरा रोड पर नहर में एक प्राइवेट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद खबर मिली... पुलिस-प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं... बचाव अभियान की पल-पल की जानकारी ले रहा हूं... भगवान सभी को आशीर्वाद दें। शुभकामनाएं... बाकी विवरण जल्द ही शेयर करूंगा।

Punjab Bus Fell into Canal
Punjab Bus Fell into Canal