किसान की बेटियां, सरकारी स्कूल में पढ़ाई; पंजाब बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में गुरलीन और हर्षप्रीत की मेहनत का जरा रंग देखिए
Punjab Board 12th Result 2023
Punjab Board 12th Result 2023: पंजाब सकूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परिणाम में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बूटा सिंह वाला की दो छात्राओं ने पंजाब मैरिट में 9वां व 13वां तथा ट्राइसिटी में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्कूल व अपने माता-पिता का नाम रौशन किया है। छात्राओं ने बताया कि वह दोनों आपस में अच्छी दोस्त है और दोनों के बीच मैरिट में आने का मुकाबला था, जो आज पूरा हो गया।
गांव जंगपुरा के साधारण किसान गुरजंट सिंह की बेटी गुरलीन कौर, जो गांव बूटा सिंह वाला के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मेडिकल की छात्रा है, ने 500 में से 491 अंक हासिल कर पंजाब से 9वां और ट्राइसिटी से पहला स्थान प्राप्त किया है। गुरलीन कौर ने बताया कि खबर मिलते ही पूरा परिवार खुशी से झूम उठा और मोहल्ले के लोग गुरलीन के घर बधाई देने पहुंचने लगे। पत्रकारों से बात करते हुए गुरलीन कौर ने कहा कि उन्होंने बिना किसी ट्यूशन के यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि इस अध्ययन के लिए उन्हें स्कूल के शिक्षकों का पूरा सहयोग मिला है। गुरलीन ने कहा कि उनका सपना डॉक्टर बनने का है, जिसे भगवान जल्द पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए कोचिंग लेना शुरू कर दिया है।
इसी तरह चंगेरा गांव के किसान सुखविंदर सिंह की पुत्री हर्षप्रीत कौर ने 500 में से 487 अंक प्राप्त कर पंजाब में 13वां और ट्राइसिटी में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. हर्षप्रीत कौर ने अपनी शिक्षा का श्रेय अपने स्कूल के शिक्षकों को देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मेहनत और बिना ट्यूशन के ही यह मुकाम हासिल किया है। हर्षप्रीत ने कहा कि वह फिजियोथेरेपिस्ट बनना चाहती है, जिसकी पढ़ाई के लिए उन्होंने चंडीगढ़ में कोचिंग लेना शुरू कर दिया है। छात्राओं द्वारा पंजाब मैरिट में स्कूल का नाम रोशन करने पर प्रिंसिपल ज्योति चावला व स्टाफ ने छात्राओं व उनके माता-पिता को बधाई दी है। प्रिंसिपल ज्योति चावला ने बताया कि दोनों छात्राओं को कल स्कूल में सम्मानित किया जाएगा।
रिपोर्ट- मनिंदर मनौली