चंडीगढ़ में BJP नेता-कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए; मोदी-मोदी के नारे लगा बैरिकेड्स धकेलने लगे, पुलिस ने वाटर कैनन चलाया
Punjab BJP Leaders-Workers Protest in Chandigarh
Punjab BJP Leaders-Workers Protest in Chandigarh: भारतीय जनता पार्टी (पंजाब) के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने वीरवार को चंडीगढ़ में भगवंत मान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी के ये नेता-कार्यकर्ता पंजाब में बिगड़ती कानून-व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर विरोध करते हुए विधानसभा का घेराव करने उतरे थे।
हालांकि, चंडीगढ़ पुलिस ने बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को आगे नहीं जाने दिया। वहीं प्रदर्शनकारियों ने जब बैरिकेड्स धकेल आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया। ताकि प्रदर्शनकारियों को मौके से तितर-बितर किया जा सके। बतादें कि, इस दौरान प्रदर्शनकारी मोदी-मोदी के नारे लगाते नजर आए। मौके पर मोदी-मोदी के नारे जमकर गूंजे।
पुलिस ने कई नेताओं-कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया
इधर, पंजाब सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे बीजेपी के कई नेताओं-कार्यकर्ताओं को चंडीगढ़ पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। दरअसल, पुलिस के रोकने पर BJP नेता-कार्यकर्ता जब नहीं माने तो फिर इन्हें हिरासत में ले लिया गया। पुलिस इन्हें बस में भरकर ले गई।