Punjab BJP Leaders Again Join Congress| पंजाब में बीजेपी को लग रहा बड़ा झटका; कांग्रेस में वापस लौट रहे राज कुमार वेरका समेत ये बड़े नेता

पंजाब में BJP को लग रहा बड़ा झटका; कांग्रेस में वापस लौट रहे शामिल हुए ये बड़े नेता, देखिए कौन-कौन?

Punjab BJP Leaders Again Join Congress

Punjab BJP Leaders Again Join Congress Latest Updates

Punjab BJP Leaders Again Join Congress: पंजाब में बीजेपी को बड़ा झटका लगने जा रहा है। पिछले साल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार और पार्टी में अंतर्कलह के चलते बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री राज कुमार वेरका घर वापसी कर रहे हैं। राज कुमार वेरका वापस कांग्रेस में आ रहे हैं। वेरका दिल्ली जाकर कांग्रेस जॉइन करेंगे। बताया जा रहा है कि, राज कुमार वेरका के साथ-साथ बीजेपी में शामिल हुए और नेता भी कांग्रेस में घर वापसी करने वाले हैं। ये नेता वेरका के साथ या फिर बाद में कांग्रेस में शामिल होते हुए देखे जा सकते हैं।

राज कुमार वेरका बोले- गलती सुधार रहा

रिपोर्ट्स के अनुसार, राज कुमार वेरका बीजेपी से इस्तीफा दे चुके हैं और उनका कहना है कि वह दिल्ली जा रहे हैं। जहां वह कांग्रेस में घरवापसी करेंगे। वेरका का कहना है कि, उनकी घरवापसी को गलती सुधारना भी कह सकते हैं। वह अपनी गलती सुधारने के लिए वापस कांग्रेस में आ रहे हैं और उनके साथ-साथ कई और लोगों के भी वापस आने की संभावना है। फिलहाल, वेरका घर वापसी करने वाले पहले नेता बन गए हैं।

बता दें कि, राज कुमार वेरका की गिनती कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में होती रही है। साथ ही वे पंजाब के भी बड़े नेता माने जाते हैं। राज कुमार वेरका पहली बार 2002–2007 तक पंजाब के वेरका विधानसभा से विधायक बने थे। इसके बाद 2012 से 2022 तक वह अमृतसर पश्चिमी विधानसभा से विधायक रहे। इस बीच उन्हें मंत्री भी बनाया गया।

4 जून 2022 को कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए

पिछले साल 4 जून 2022 को चंडीगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान राजकुमार वेरका कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। राजकुमार वेरका के अलावा इस दौरान कांग्रेस नेता शाम सुंदर अरोड़ा, गुरप्रीत कांगड़ और बलबीर सिद्धू और केवल ढिल्लों ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी। वहीं साथ ही अकाली नेता भी बीजेपी में शामिल हुए थे।

Raj Kumar Verka Quits BJP and Again Join Congress
Raj Kumar Verka Quits BJP and Again Join Congress