BJP-Akali Dal Alliance- पंजाब में BJP-अकाली दल का गठबंधन होगा! गृह मंत्री अमित शाह ने ये क्या बयान दिया, राजनीतिक हलचल बढ़ी
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

पंजाब में BJP-अकाली दल का गठबंधन होगा! गृह मंत्री अमित शाह ने ये क्या बयान दिया, राजनीतिक हलचल बढ़ी

Punjab BJP-Akali Dal Alliance Latest News Update

Punjab BJP-Akali Dal Alliance Latest News Update

Punjab BJP-Akali Dal Alliance: लोकसभा चुनाव-2024 के मौके पर एक बार फिर बीजेपी और अकाली दल में गठबंधन हो सकता है। या यूं कहें कि होने जा रहा है। दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह ने BJP-अकाली दल गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। शाह ने यह पुष्टि की है कि शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत लगातार जारी है और अगले दो से तीन दिनों में स्थिति साफ हो जाएगी। फिलहाल सीटों पर एक-दूसरे को ऑफर दिया जा रहा है।

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने एक न्यूज़ चैनल शो में शामिल होने के दौरान अकाली से गठबंधन को लेकर यह बयानबाजी की। ज्ञात रहे कि, BJP-अकाली दल गठबंधन को पहले भी कई बार खबरें सामने आईं लेकिन बाद में वे खबरें सिर्फ हवा रह गईं। बीजेपी-अकाली गठबंधन को लेकर कुछ साफ नहीं हो पाया। लेकिन शाह के बयान से अब यह साफ हो गया है कि पंजाब में अकाली और बीजेपी साथ-साथ लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। मालूम रहे कि किसान आंदोलन के दौरान अकाली दल ने बीजेपी और NDA से गठबंधन तोड़ लिया था।

NDA के सभी पुराने सहयोगी फिर से एक साथ इकट्ठा हों

शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन पर बात करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने इस बात पर ज़ोर दिया कि बीजेपी चाहती है कि NDA के सभी पुराने सहयोगी फिर से एक साथ इकट्ठा हों। एनडीए के पुराने सदस्य वापस लौटें और सभी एक साथ आएं। लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि उनकी पार्टी (बीजेपी) को उसका उचित हिस्सा मिलना चाहिए। शाह ने कहा कि पंजाब में इस बार बीजेपी की लोकसभा सीटें बढ़ेंगी।

लोकसभा चुनाव का शेड्यूल जारी हो चुका

पिछले दिनों चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार, कुल 7 चरणों में देशभर की 543 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। पंजाब और चंडीगढ़ में आखिरी चरण में चुनाव होगा। 1 जून को वोटिंग की जाएगी और वोटों की गिनती 4 जून को होगी।