Bikram Majithia on Sidhu

पंजाब के सियासी तेवर: बिक्रम मजीठिया की हुंकार, बोले- "भाग Sidhu भाग", देखें और क्या-क्या कहा?

Bikram Majithia on Sidhu

Bikram Majithia on Sidhu

Bikram Majithia on Sidhu : पंजाब (Punjab) की सियासत (Politics) तो वैसे भी सुर्खियों में हैं लेकिन जब अब यहां विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav -2022) हो रहा है तो इस सियासत में गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ गई है| दरअसल, अलग-अलग पार्टियों से एक-दूसरे के खिलाफ उतरे नेता एक दूसरे पर करारी तीखी बयानबाजी कर रहे हैं| वहीं,  इस कड़ी में अब अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Sidhu) पर जबरदस्त हुंकार भरते नजर आये हैं| बिक्रम मजीठिया नारा दे रहे हैं  "भाग Sidhu भाग"|

दरअसल, अकाली दल (Akali Dal) ने बिक्रम मजीठिया को अमृतसर पूर्व सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है| यहां बिक्रम मजीठिया सिद्धू का मुकाबला करेंगे| बिक्रम मजीठिया ने "भाग Sidhu भाग" का नारा उस वक्त दिया जब उन्होंने बीते शुक्रवार को इस सीट से अपना नामांकन दाखिल किया और इलाके में लोगों के बीच घूमे|

बिक्रम मजीठिया ने कहा कि 'राज नहीं सेवा' हमारा एकमात्र उद्देश्य है। नवजोत सिद्धू जो इस सीट से सत्ता में रहे| उन्होंने यहां के लिए कोई काम नहीं किया| इलाके के सारे के सारे मुद्दे ऐसे ही पड़े हुए हैं| सिद्धू ने इन्हें हल करने की कोशिश नहीं की| सिद्धू ने यहां की जनता के साथ धोखा किया| इसी बीच बिक्रम मजीठिया ने नारा दिया कि अब यहां की जनता कह रही है कि "भाग Sidhu भाग"| यहां की जनता अब उन्हें मुंह नहीं लगाएगी|

पाकिस्तान में अब सिद्धू सीएम बन सकते हैं...

बिक्रम मजीठिया यहीं तक नहीं रुके बल्कि वह सिद्धू पर और आक्रामक दिखे| बिक्रम मजीठिया ने सिद्धू को पाकिस्तान जाने की बात कह डाली| बिक्रम मजीठिया ने कहा कि अब सिद्धू के पास एक ही रास्ता है कि यहीं पास में पाकिस्तान में है| सिद्धू वहां चले जाएँ और पाकिस्तान में एक पाकिस्तान मुस्लिम लीग पार्टी है इस पार्टी के प्रधान बन जाएं| और शायद इमरान खान सिद्धू को पाकिस्तान में सीएम भी बना दें|

मां के नहीं हुए तो जनता के क्या होंगे...

बतादें कि, सिद्धू की अमेरिका से आई एक बड़ी बहन सुमन तूर ने सिद्धू ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने अपनी माँ की कदर नहीं की| मां को लावारिस छोड़ दिया| जहां इसी पर अब बिक्रम मजीठिया ने कहा कि सिद्धू अपनी मां के नहीं हो सके तो जनता के कैसे होंगे|

यह पढ़ें - ओह! ...तो सिद्धू ने अपनी मां के साथ ऐसा काम किया? मीडिया के सामने बड़ी बहन ने रोते-रोते बताई पूरी कहानी

सिद्धू आज करेंगे नामांकन दाखिल....

बतादें कि, पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू भी आज अमृतसर पूर्व सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे| सिद्धू ने ट्वीट के जरिये इसकी जानकारी दी| ध्यान रहे कि, पंजाब में एक फरवरी तक नामांकन दाखिल की प्रक्रिया चलेगी| पंजाब में 20 फरवरी को वोटिंग होनी है और रिजल्ट 10 मार्च को जारी किया जाएगा|