पंजाब बिग ब्रेकिंग : लांडरा में पिस्तौल की नोक पर ज्वेलर्स से लूट
- By Habib --
- Saturday, 11 Jun, 2022
मनिंदर मनौली
जीरकपुर। मोहाली जिला के लांडरा में शनिवार देररात लूटेरे एक ज्वेलर्स (jewelers) से पिस्तौल की नोक पर सोने और चांदी के भरे हुए बैग लेकर फरार गए। जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और चारों तरफ नाकेबंदी कर दी है। बताया जाता है कि ज्वेलर्स के पास तीन बैगों में सोना और चांदी भरी हुई थी। जिन्हें अज्ञात लुटेरे पिस्तौल की नोक पर छीनकर फरार हो गया। मामला सरकारी स्कूल लांडरा के पास प्रेम ज्वेलर्स की दुकान का बताया जाता है।
सूत्रों के अनुसार पिस्तौल से चली गोली महिला के पैर में लगी है।
फिलहाल इस खबर से जुड़ी जितनी जानकरी हमारे पास थी हमने आप तक पहुंचाई ......... यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे .हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए arthparkash.com के साथ... विस्तृत जानकारी का इंतजार है