पंजाब में 700 से ज्यादा ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी; Drugs के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन, नशा तस्करों की कमर तोड़ी जा रही

Punjab Big Action Against Drugs Raid On More Than 700 Locations
Punjab Action Against Drugs: पंजाब में अब भगवंत मान सरकार ने नशे के खिलाफ जंग छेड़ दी है। नशे पर लगाम और नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए बड़े पैमाने पर ताबड़तोड़ एक्शन हो रहा है। सीएम भगवंत मान के सख्त आदेश के चलते पंजाब भर में जगह-जगह पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि, नशे के खिलाफ युद्धस्तर की इस कार्रवाई में पंजाब में 700 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने राज्य के लगभग 750 ठिकानों पर छापेमारी की है। 'युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान के तहत कार्रवाई जारी है। वहीं करीब 10 हजार से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी इस कार्रवाई में जुटे हुए हैं। बता दें कि, नशे के खात्मे के लिए पंजाब भर में ऑपरेशन चलाया गया है। पंजाब के कोने-कोने से नशा तस्करों और माफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है।
नशे को रोकने के लिए स्पेशल कमेटी बनाई गई
पंजाब में नशे की पूरी तरह रोकथाम के लिए स्पेशल कमेटी भी बनाई गई है। चंडीगढ़ में शनिवार सुबह नशे पर बनी स्पेशल कमेटी की मीटिंग हुई। जिसमें मंत्री हरपाल चीमा, मंत्री अमन अरोड़ा, डॉ बलबीर सिंह समेत कमेटी के अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे। वहीं पंजाब के मुख्य सचिव और डीजीपी गौरव यादव की भी इस मीटिंग में मौजूदगी रही। इस मीटिंग में नशे को रोकने के लिए प्लान और एक्शन पर विस्तार से चर्चा की गई।
पंजाब के सभी जिलों को लेटर जारी
नशा विरोधी अभियान के तहत पंजाब सरकार के मुख्य सचिव ने सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों और संबन्धित वरिष्ठ अधिकारियों को एक लेटर जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि, पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई के सिलसिले में सभी डीसी को यह सुनिश्चित करना होगा कि नशा मुक्ति केंद्र दवाओं, परीक्षण किट और कर्मचारियों से पूरी तरह सुसज्जित हों।
मुख्य सचिव ने कहा कि, कार्रवाई की वजह से नशे के आदी हो चुके लोगों को दिक्कत हो सकती है, इसलिए उनके लिए पहले ही पुनर्वास केंद्र और तमाम इंतजाम कर लिए जाएं। मुख्य सचिव ने यह भी कहा है कि, किसी भी लापरवाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस अभियान में आईएएस संदीप कुमार केंद्रों का निरीक्षण करेंगे और किसी भी कमी की रिपोर्ट करेंगे, साथ ही पूरे अभ्यास की उच्चतम स्तर पर व्यक्तिगत रूप से निगरानी की जाएगी।