Punjab Buses Permits Cancelled: पंजाब सरकार का बड़ा एक्शन; 600 बसों के परमिट रद्द, बादल परिवार की 30 फीसदी बसें

पंजाब में भगवंत मान सरकार का बड़ा एक्शन; इतनी बड़ी संख्या में बसों के परमिट किए रद्द, बादल परिवार की 30 फीसदी बसें शामिल

Punjab Buses Permits Cancelled

Punjab Bhagwant Mann Govt Cancelled 600 Buses Permits News

Punjab Buses Permits Cancelled: पंजाब में भगवंत मान सरकार का बड़ा एक्शन हुआ है। ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर करीब 600 बसों के परमिट रद्द कर दिए गए हैं। बताया गया है कि, ये सभी बसें अवैध रूप से परमिट लेकर चल रहीं थीं। जिन बसों के परमिट रद्द किए गए हैं, उनमें बादल परिवार की भी 30 फीसदी बसें शामिल हैं।

बसों को परमिट अवैध तरीके से जारी किए गए

रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि, इन बसों को अवैध और गैर-कानूनी तरीके से परमिट जारी किए गए थे। 2007 से 2017 अकाली दल सरकार और इसके बाद कांग्रेस सरकार के समय यह सारा खेल हुआ। इन परमिटों में कोई कानूनी प्रक्रिया नहीं थी। कई बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनियों को परमिट जारी किए गए। भुल्लर ने बताया कि, बादल परिवार की स्वामित्व वाली कंपनियों करीब 30 फीसदी बसों के परमिट रद्द कर दिए गए हैं, जो अवैध थे।

भुल्लर ने कहा कि, बसों के परमिट अवैध होने के मामले संज्ञान में आने के बाद इस संबंध में जांच के निर्देश दिए गए थे। पूरी जांच के बाद यह बड़ा एक्शन लिया गया। इस कदम से छोटे ट्रांसपोर्टरों को काफी फायदा होगा। इसका मुख्य मकसद बड़े ट्रांसपोर्टरों का एकाधिकार खत्म करना और ट्रांसपोर्ट सेक्टर में गैर-कानूनी गतिविधियों को रोकना है। बताया जाता है कि, अवैध परमिट के कई मामले हाईकोर्ट तक भी पहुंच रहे थे। इसलिए सरकार ने इसे गंभीरता से लिया।

इससे पहले भी प्राइवेट ट्रांसपोर्टरों पर मान सरकार का इस तरह का एक्शन हो चुका है। पिछले साल ही सरकार ने ऑर्बिट, न्यू डीप, जुझार और डबवाली ट्रांसपोर्ट से संबंधी 39 अलग-अलग बसों के विभिन्न रूट्स पर परमिट रद्द कर दिए थे।