Punjab Transfers: पंजाब में भगवंत मान सरकार का बड़ा एक्शन; 235 तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का तबादला, दूर-दूर तब्दीली

पंजाब में भगवंत मान सरकार का बड़ा एक्शन; 235 तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का तबादला, दूर-दूर तब्दीली, CM ने कहा- भगवान न समझें

Punjab Bhagwant Mann Government Tehsildar And Naib Tehsildar Transfers

Punjab Bhagwant Mann Government Tehsildar And Naib Tehsildar Transfers

Punjab Transfers: पंजाब में भगवंत मान सरकार ने राजस्व विभाग पर बड़ा एक्शन लिया है। मान सरकार ने 235 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का तबादला किया है। 58 तहसीलदार और 177 नायब तहसीलदार इधर से उधर किए गए हैं। विशेष बात यह है कि, इन तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की तब्दीली दूर-दूर की गई है। यानि जिस क्षेत्र में वह पोस्टेड थे, वहां से उन्हें काफी दूर के क्षेत्र में पोस्टेड किया गया है।

Punjab Transfers

Punjab Transfers

Punjab Transfers

Punjab Transfers

Punjab Transfers

Punjab Transfers

कई तहसीलदार सस्पेंड किए

गौरतलब है कि, पंजाब में जब बीते कल तहसीलों में काम ठप करके तहसीलदार और नायब तहसीलदार हड़ताल पर चले गए तो इसके बाद सीएम भगवंत मान ने बेहद कड़ा रुख अपनाया। सीएम ने सभी तहसीलदारों को शाम 5 बजे तक ड्यूटी पर लौटने की चेतावनी दी। उनके न लौटने पर उन पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। जिसके बाद अधिकतर तहसीलदार काम पर लौट आए। लेकिन जो नहीं लौटे। उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।

CM भगवंत मान ने कहा- तहसीलदार खुद को भगवान न समझें

CM भगवंत मान ने कहा, अपने भ्रष्टाचारी साथियों को बचाने के लिए हड़ताल करके ये सरकार को ब्लैकमेल करना चाहते हैं, क्या यह ये चाहते हैं कि सरकार इन्हें भ्रष्टाचार का लाइसेंस दे दे और ये भ्रष्टाचार करते रहें। सीएम ने कहा कि, तहसीलदार खुद को भगवान समझने का भ्रम ना रखें, उनके बिना भी काम हो सकता है। हम लोगों को परेशान नहीं होने देंगे।

तहसीलों का दौरा करने पहुंचे CM मान

सीएम भगवंत मान पंजाब भर में तहसीलों का दौरा भी कर रहे हैं। तहसीलों में पहुंचकर वह वहां की खामियां और शिकायतें जान रहे हैं। सीएम मान ने बीते कल जीरकपुर तहसील और खरड़ तहसील परिसर का अचानक दौरा किया। सीएम ने कहा कि, मेरा अगले 10 दिनों का कार्यक्रम तहसीलों का दौरा करना ही है, मैं खुद जाकर लोगों से संपर्क करूंगा और उनके सामने आ रही मुश्किलों को सुनूंगा। तहसीलों में रिश्वतखोरी और लोगों की परेशानियों को बिल्कुल बंद करेंगे।