Punjab Bathinda Firing| पंजाब के बठिंडा में बड़ी वारदात; पारिवारिक विवाद में जमकर गोलियां चलीं, 2 की मौत, हमलावर ने खुद को भी उड़ाया
BREAKING
60 साल की उम्र में बीजेपी नेता की शादी हो रही; पार्टी में ही मिल गई दुल्हनिया, अब तक खुद को कुवांरा रखा, अब दूल्हा बनने का फैसला आप सरकार डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए सामाजिक न्याय व समानता के प्रति वचनबद्ध: बरिंदर कुमार गोयल PM मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स से फोन पर की बात; दो महीने के भीतर एलन मस्क से दूसरी बार बातचीत, दोनों में क्या चर्चा हुई? मजे-मजे में मौत, वीडियो खौफनाक है; ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले हो जाएं सावधान, यह हादसा देख दहल जाएगा कलेजा, जरा देखिए बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के खिलाफ पंजाब में FIR; रणदीप हुड्डा पर भी मामला दर्ज, JAAT फिल्म के इस सीन से मचा बवाल

दिवाली से पहले पंजाब में खून-खराबा, दहशत; बठिंडा में जमकर गोलियां चलीं, इतनों की मौत, हमलावर ने खुद को भी उड़ाया, पुलिस ने इलाका घेरा

Punjab Bathinda Firing Murder Latest News Update

Punjab Bathinda Firing Murder Latest News Update

Punjab Bathinda Firing Murder: दिवाली के ऐन मौके पर पंजाब के बठिंडा में जमकर खून-खराबा हुआ है। बताया जा रहा है कि, बठिंडा के गांव कोठा गुरु में शुक्रवार सुबह पारिवारिक विवाद में जमकर गोलियां चलीं और दो लोगों की मौत हो गई। वहीं हमलावर ने बाद में खुद को भी गोली मार ली और जान दे दी। इस पूरी वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है। फिलहाल सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक बड़ी टीम गांव में पहुंच चुकी है और गांव को घेरकर शांति स्थापित करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।

चाचा-ताए के परिवार के बीच झगड़ा हुआ

बताया जाता है कि, गांव में चाचा-ताए के परिवार के बीच आपसी झगड़ा हुआ। जहां इस दौरान ताए पक्ष से एक शख्स ने छत पर छड़कर चाचा के लड़कों पर गोलियां बरसा दीं। इस वारदात में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ जख्मी भी हुए। जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान गुरशांत सिंह और भोला सिंह के रूप में हुई है। जबकि आत्म हत्या करने वाले हमलावर की पहचान गुरशरण सिंह के रूप में हुई है।