AAP को बेहद करारा झटका: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कवि कुमार विश्वास और BJP नेता तेजिंदर बग्गा के फेवर में सुनाया बड़ा फैसला, पूरा मामला जानिए
Punjab & Haryana HC On Kumar Vishwas and Tejinder Bagga
Punjab & Haryana HC On Kumar Vishwas and Tejinder Bagga : आम आदमी पार्टी को बेहद करारा झटका लगा है| दरअसल, आप सुप्रीमो केजरीवाल पर बयानबाजी को लेकर कवि कुमार विश्वास और BJP नेता तेजिंदर बग्गा के खिलाफ दर्ज की गई FIR रद्द कर दी गई है| पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने FIR रद्द करने आदेश सुनाया है|
बतादेंकि, इस पूरे मामले में आज पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने फाइनल सुनवाई की और फैसला कुमार विश्वास और तेजिंदर बग्गा के फेवर में दे दिया| जानकारी के अनुसार, हाईकोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र है और लोकतंत्र में सभी अपना स्टैंड रख सकते हैं और खासकर राजनीति में एक-दूसरे पर इस तरह की बयानबाजी को भड़काऊ नहीं कहा जा सकता|
केजरीवाल पर बयानबाजी को बताया था भड़काऊ
केजरीवाल पर विरोधी बयानबाजी को भड़काऊ बयानबाजी कहते हुए AAP के लोगों द्वारा पंजाब के रोपड़ और मोहाली में कुमार विश्वास और तेजिंदर बग्गा के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी| इस मामले के बाद जहां रोपड़ पुलिस ने कुमार विश्वास के गाजियाबाद स्थित घर पर अपनी दस्तक दी थी तो वहीं पंजाब पुलिस द्वारा बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा को दिल्ली स्थित उनके घर से उठा लिया गया था। हालांकि, पंजाब पुलिस बग्गा को अपने साथ पंजाब लाने में कामयाब नहीं हो पाई|
बग्गा पर हरियाणा सहित तीन राज्यों की पुलिस थी आमने-सामने
हुआ यूं कि जब पंजाब पुलिस ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार किया तो दिल्ली पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज करते हुए अपनी कार्रवाई की और इधर अपहरण की सूचना पर हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को पंजाब आते हुए कुरुक्षेत्र में ही रोक लिया| हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को आगे नहीं बढ़ने दिया| इस दौरान पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने तजिंदर बग्गा को अपने साथ ले जाने को लेकर हरियाणा पुलिस के अधिकारियों से काफी बातचीत की लेकिन हरियाणा पुलिस के साथ बात बन नहीं पाई|
आखिरकार, हरियाणा पुलिस तजिंदर बग्गा को अपने साथ कुरुक्षेत्र के थानेसर सदर थाना ले गई| बाद में हरियाणा पुलिस ने दिल्ली पुलिस को बुलाकर तजिंदर बग्गा को उसके हवाले कर दिया| मतलब, दिल्ली पुलिस तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस के कब्जे से छुड़ा दिल्ली वापिस ले आई और देखते ही देखते पंजाब पुलिस के हाथ खाली रह गए| जिसके बाद इस मामले में पंजाब पुलिस की तरफ से पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया गया था|
पंजाब पुलिस ने हाई कोर्ट को बताया था कि तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ आपत्तिजनक और भड़काऊ बयानबाजी को लेकर FIR दर्ज हुई है| जिसके चलते उनकी गिरफ्तारी की जा रही है| हालांकि, पंजाब पुलिस को फिर भी बग्गा की गिरफ्तारी का आदेश नहीं मिला| पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी|
कुमार विश्वास ने केजरीवाल को बताया था खालिस्तानी समर्थक
हाल ही में जब देश के अंदर पंजाब सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे थे तो इस बीच कवि कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर बड़ा धमाका किया था| कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर खालिस्तानी आतंकियों से संबंध रखने और पंजाब को देश से अलग करने की मंसा रखने का सनसनीखेज आरोप लगाया था| जिसके बाद राजनीति तो बड़े स्तर अपर गर्म हुई ही थी साथ ही जनता के बीच भी यह बात खूब चर्चित रही|
बड़ा हादसा: समुद्र के ऊपर क्रैश हुआ सेना का फाइटर प्लेन, बेस पर लौट ही रहा था पर अचानक बदल गई पूरी कहानी