Punjab AGTF Killed Two Gangsters Near Fatehgarh Sahib
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

पंजाब में 2 गैंगस्टर मारे गए, 1 घायल; AGTF ने मुठभेड़ में मार गिराया, ताबड़तोड़ गोलीबारी में जवानों को भी नुकसान

Punjab AGTF Killed Two Gangsters Near Fatehgarh Sahib

Punjab AGTF Killed Two Gangsters Near Fatehgarh Sahib

Punjab AGTF Killed Two Gangsters: पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। यहां बस्सी पठाना के नजदीक एंटी गैंगस्टर फोर्स और गैंगस्टरों में भीषण मुठभेड़ में हुई है और इस मुठभेड़ में दो गैंगस्टरों को मार गिराया गया है। जबकि एक गैंगस्टर घायल है। हालांकि, इस मुठभेड़ में पुलिस के दो जवानों के भी घायल होने की खबर है। मुठभेड़ में AGTF के साथ पुलिस भी मोर्चा संभाल रही थी।

जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के बाद एजीटीएफ गैंगस्टरों को पकड़ने के लिए पहुंची थी लेकिन इस दौरान गैंगस्टरों ने सरेंडर नहीं किया और गोलीबारी कर दी। जिसके बाद बचाव और जवाबी कार्रवाई में AGTF ने भी ताबड़तोड़ गोलीबारी की और इस बीच 2 गैंगस्टर ढेर हो गए।

फिलहाल, इस मुठभेड़ को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट किया जाएगा।

 

यह पढ़ें- पंजाब में नामी बिल्डर गिरफ्तार; विजिलेंस ने मोहाली से पकड़ा, पूर्व CM का करीबी, एक्शन की पूरी रिपोर्ट पढ़ें