Punjab Agniveer Thief-Robber- पंजाब में 'अग्निवीर' बना चोर-लुटेरा; छुट्टी पर घर आया तो सेना जॉइन करने वापस नहीं लौटा

पंजाब में 'अग्निवीर' बना चोर-लुटेरा; छुट्टी पर घर आया तो सेना जॉइन करने वापस नहीं लौटा, UP से हथियार लाकर करने लगा चोरी-लूटपाट

Punjab Agniveer Became Criminal As Thief-Robber Arrest By Mohali Police

Punjab Agniveer Became Criminal As Thief-Robber

Punjab Agniveer Thief-Robber: सेना में 'अग्निवीर योजना' को लेकर जहां एक तरफ विपक्ष पूरी तरह से केंद्र सरकार के खिलाफ खड़ा है तो वहीं इस बीच दूसरी तरफ पंजाब से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, यहां सेना का एक 'अग्निवीर' छुट्टी पर घर आकर चोर-लुटेरा बन गया। अपराध की दुनिया में उसने ऐसा कदम रखा कि कई वारदातों को अंजाम दे दिया।

आरोपी को अब मोहाली पुलिस ने दो अन्य युवकों के साथ गिरफ्तार किया है। इसके बाद आरोपी के पास से चोरी और लूट के सामान की बरादमगी की गई है। वहीं आरोपी 'अग्निवीर' की पहचान इश्मीत सिंह उर्फ ​​ईशू के रूप में हुई है। बताया जाता है कि, मोहाली पुलिस ने इस बारे में सेना को भी जानकारी दे दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी 'अग्निवीर' समेत तीनों आरोपियों की उम्र 18 से 22 साल के बीच बताई जा रही है।

Punjab Agniveer Became Criminal As Thief-Robber Arrest By Mohali Police

 

टैक्सी-कार, बुलेट और हथियार की बरादमगी

मोहाली पुलिस ने लूटपाट और चोरी करने वाले इन तीनों आरिपियों को गिरफ्तार करने के बाद इनके पास से टैक्सी, स्विफ्ट डिजायर, एक बुलेट मोटरसाइकिल, एक एक्टिवा स्कूटर, दो जिंदा कारतूस के साथ एक देशी पिस्तौल और दो मोबाइल फोन्स की बरादमगी की है।

बताया जाता है कि, 'अग्निवीर' समेत तीनों आरोपी टैक्सी लूट की घटना को इस प्रकार अंजाम देते थे कि, वे ऐप के जरिए यात्री बनकर टैक्सी बुक करते थे और फिर हथियार के बल पर ड्राइवर लूट कर लेते थे। एसएसपी मोहाली के मुताबिक आरोपी इलाके में लूटपाट और चोरी की कई वारदातों में शामिल थे। यह चोरी किए गए वाहनों को फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने की जुगत में लगे रहते थे।  

छुट्टी पर घर आया तो सेना जॉइन करने वापस नहीं लौटा

बताया जा रहा है कि, ईशू 2022 में सेना में भर्ती होने के बाद से पश्चिम बंगाल में कार्यरत था। वह मई में एक महीने की छुट्टी पर घर आया था लेकिन कम सैलरी और अन्य कारणों से वह वापस नहीं लौटा। इसके बाद उसने ज्यादा से ज्यादा पैसों के लालच में अपने परिवार से दूर रहकर अपराध की दुनिया में कदम रख दिया और शॉर्ट वे में अमीर बनने के चक्कर में अपराधी बनकर वारदातों को अंजाम देने लगा।

UP से हथियार लेकर आया था

बताया जाता है कि, चोरी-लूटपाट की वारदातों में सक्रिय होने के लिए आरोपी ईशू UP से हथियार लेकर आया था। वह हथियार खरीदने के लिए कानपुर गया था। जहां से हथियार लाने के बाद उसने इसका इस्तेमाल वारदातों में किया। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 307 (मौत या चोट पहुंचाने के बाद चोरी करना), 308 (जबरन वसूली), 125 (मानव जीवन को खतरे में डालना), 61 (2) (आपराधिक मामला) और आर्म्स एक्ट की 25-54-59 के तहत मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें- अग्निवीर योजना पर सरकार ले सकती है बड़ा फैसला; देश के युवा वर्ग में रोष देखते हुए तैयारी शुरू, तीनों सेनाओं से रिपोर्ट मांगी गई

यह भी पढ़ें- पंजाब में 7 संदिग्ध लोग देखे गए; एक घर पर पानी मांगने आए, पुलिस ने एक का स्केच जारी किया, सेना के साथ सर्च ऑपरेशन जारी