पंजाब के एडवोकेट जनरल विनोद घई का इस्तीफा; मान सरकार ने कैबिनेट की अर्जेंट मीटिंग बुलाई, SYL पर कोई बड़ा फैसला?
Punjab AG Vinod Ghai Resigns Cabinet Meeting Today
Punjab AG Vinod Ghai Resigns: पंजाब के एडवोकेट जनरल (AG) विनोद घई के इस्तीफे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, मान सरकार के निर्देश के चलते विनोद घई ने एडवोकेट जनरल पद से इस्तीफा दे दिया है। कोर्ट में कुछ अहम मामलों की सुनवाई में कानूनी असफलता के कारण मान सरकार विनोद घई से नाखुश रही। जिसके बाद विनोद घई से इस्तीफा मांगा गया।
मान सरकार ने कैबिनेट की अर्जेंट मीटिंग बुलाई
वहीं मान सरकार ने आज कैबिनेट की अर्जेंट मीटिंग बुलाई है। कैबिनेट की इस मीटिंग में पंजाब के नए एडवोकेट जनरल (AG) की नियुक्ति को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ वकील गुरमिंदर सिंह गैरी पंजाब के नए AG हो सकते हैं। बता दें कि, कैबिनेट की यह मीटिंग मुख्यमंत्री आवास पर हो रही है। कैबिनेट की इस मीटिंग में विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाए जाने की संभावना है।
मीटिंग में एसवाईएल मुद्दे पर चर्चा
इसके अलावा कैबिनेट की यह मीटिंग इसलिए और अहम है क्योंकि एसवाईएल मुद्दे को लेकर मीटिंग में चर्चा हो सकती है। दरअसल, एसवाईएल मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब में एसवाईएल नहर का निर्माण शुरू कराने को कहा है। अब देखना यह होगा कि पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का कितना पालन करती है और क्या कदम उठाती है?
आप सरकार के कार्यकाल में यह तीसरे AG की नियुक्ति होगी
गौरतलब है कि, पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल के दौरान अनमोल रतन सिद्धू और विनोद घई के बाद एडवोकेट जनरल (AG) पद पर यह तीसरी नियुक्ति होगी। मालूम रहे कि, जुलाई 2022 में विनोद घई की पंजाब के AG के तौर पर नियुक्ति की गई थी। घई की नियुक्ति डा. अनमोल रतन सिद्धू के इस्तीफा देने के बाद हुई थी. विनोद घई पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट और आपराधिक मामलों के जाने माने वकील हैं।
विनोद घई के इस्तीफे की खबर पहले भी आ चुकी
बता दें कि, इससे पहले इसी साल अप्रैल में विनोद घई के इस्तीफे की खबर सामने आई थी। बताया गया था कि, एक जूनियर महिला एडवोकेट के साथ छेड़छाड़ के आरोप के बाद एडवोकेट जनरल (AG) पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, बाद में विनोद घई के इस्तीफे की खबर फेक निकली। पंजाब सरकार ने घई के इस्तीफे को फेक बताया। पंजाब सरकार के ऑफिसियल ट्विटर अकॉउंट से यह जानकारी दी गई कि, एडवोकेट जनरल विनोद घई ने इस्तीफा नहीं दिया है। इस प्रकार की खबर फेक हैं।
अक्षय भान को पंजाब का नया AG बनाए जाने की चर्चा थी
बतादें कि, विनोद घई के इस्तीफे को लेकर असमंजस की स्थिति के बीच पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के चर्चित और जाने-माने सीनियर एडवोकेट अक्षय भान को पंजाब का नया AG बनाए जाने की चर्चा थी। कहा जा रहा था कि, अक्षय भान को लेकर जल्द ही औपचारिक आदेश जारी किए जाएंगे। भान सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज अशोक भान के बेटे हैं।