पंजाब में ACP की गाड़ी से बड़ी घटना; खेल रहे बच्चे को कुचल डाला, मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
Punjab ACP Car Crushed The Child
Punjab ACP Car Crushed The Child: पंजाब के लुधियाना में ACP (असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस) रैंक के एक अफसर की गाड़ी से बड़ी घटना हो गई। अफसर की गाड़ी ने एक बच्चे को कुचलकर मौत के मुंह में पहुंचा दिया। बच्चे की मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार घटना में कड़ी कार्रवाई चाह रहा है।
लेकिन परिवार के मुताबिक पुलिस कार्रवाई करने में ढीला ढाल रही है। परिवार का यह भी आरोप है कि उनपर घटना को दबाने का दवाब बनाया जा रहा है। साथ ही परिवार वालों का कहना है कि, घटना के बाद अफसर ने संवेदना तक व्यक्त नहीं की। परिवार में रोष का माहौल है।
लुधियाना के विकास नगर इलाके की घटना
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना लुधियाना के विकास नगर इलाके में घटी। घटना के वक्त बच्चा घर के बाहर गली में खेल रहा था कि इतने में अफसर की गाड़ी ने उसे अगले टायर के नीचे लाकर कुचल दिया। घटना के वक्त गाड़ी अफसर का ड्राइवर चला रहा था। जो कि घटना के बाद परिवार को बिना बताये बच्चे को गाड़ी में रखकर अस्पताल ले गया और वहां पहुंचने के बाद जब डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया तो बाद में परिवार को जानकारी पहुंचाई गई कि उनका बच्चा गाड़ी के नीचे आकर खत्म हो गया है।