पंजाब में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी; ओवरस्पीड ब्रेजा कार से भयानक टक्कर में परखच्चे उड़े, हादसे से चीख-पुकार, कई बच्चे घायल
Mansa School Bus Brezza Car Collides
Mansa School Bus Accident: पंजाब के मानसा जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बरेटा इलाके में एक स्कूल बस और ब्रेजा कार में भयानक टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि, टक्कर में स्कूल बस सड़क पर पलट गई और उसके परखच्चे उड़ गए। वहीं ब्रेजा कार भी काफी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी मिली है कि, हादसे के वक्त बस में चालक और एक स्कूल हेल्पर के अलावा 20 के लगभग बच्चे सवार थे। हादसे के दौरान बच्चे घबरा गए और चीख-पुकार मच गई। वहीं हादसे को देख आसपास के लोग मौके पर दौड़े और बच्चों को बस से बाहर सुरक्षित बाहर निकालने की जद्दोजहद की। साथ ही हादसे की सूचना पुलिस को भी दी गई। जिसके बाद थोड़ी ही देर में पुलिस भी मौके पर आ गई।
हादसे में 7 से 10 बच्चे घायल
बस से बाहर निकाले गए 7 से 10 बच्चे घायल मिले। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। वहीं बस के चालक और स्कूल हेल्पर को भी घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। इसके अलावा ब्रेजा कार में 2 लोग हादसे के वक्त सवार थे। कार के चालक को चोटें आईं हैं। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत यह रही कि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। सभी बच्चे सुरक्षित और खतरे से बाहर हैं।
कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा?
बताया जा रहा है कि, मानसा के बरेटा इलाके के नजदीक मंगलवार सुबह साढ़े 8 बजे के करीब स्कूल बस और ब्रेजा कार में टक्कर हुई। बस बच्चों को उनके घरों से लेकर स्कूल की तरफ जा रही थी कि इसी दौरान लिंक रोड के पास ब्रेजा कार में तेज स्पीड में आई और इस बीच बस और कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। फिलहाल इस पूरे हादसे के पीछे कार की तेज स्पीड रही है। पुलिस ने छानबीन कर कार्रवाई शुरू कर दी है।