Punjab Rajyasabha Election: देखिये AAP ने किन-किन चेहरों को दी तरजीह, केजरीवाल के उस 'चाणक्य' से मिले आप? जो दिला देता है जीत...
Punjab AAP Rajyasabha Candidates
Punjab Rajyasabha Election : आम आदमी पार्टी की तरफ से अब वो सभी चेहरे एकदम साफ तरीके से सामने आ गए हैं जो पंजाब (Punjab) की उन पांच राज्यसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जिनपर मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है| 'आप' ने पंजाब से जिन्हें राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है, उनमें पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, राघव चढ्ढा, डा. संदीप पाठक, अशोक मित्तल (लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर) और संजीव अरोड़ा जैसे नाम शामिल हैं| बतादें कि, इन राज्यसभा सीटों पर नामांकन की आखिरी तारीख 21 मार्च यानी आज है और 31 मार्च को राज्य में राज्यसभा के लिए चुनाव (RajyaSabha Election in Punjab) प्रस्तावित है| इन पांच राज्यसभा सीटों पर सदस्यों का कार्यकाल 9 अप्रैल को खत्म हो रहा है|
AAP के इन राज्यसभा उम्मीदवारों में सबसे चर्चित नाम....
आपने पंजाब के लिए AAP के राज्यसभा उम्मीदवार तो जान लिए हैं लेकिन अब आप इनमें से एक उस उम्मीदवार के बारे में जानिए जिसे आम आदमी पार्टी का 'चाणक्य' कहा जा रहा है| केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का 'चाणक्य' कहा जा रहा है| उस चर्चित उम्मीदवार का नाम है डॉ संदीप पाठक (Dr Sandeep Pathak)| बताया जाता है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा उम्मीदवार बनाये गए डॉ संदीप पाठक छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी के रहने वाले हैं। पाठक का जन्म 4 अक्टूबर 1979 को एक किसान के परिवार में हुआ| लेकिन पढ़ाई में लगनशील संदीप पाठक ने सारी तस्वीर बदल दी| संदीप ने शुरुआती पढ़ाई लोरमी से की। इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए बिलासपुर चले आये| इसके बाद कुछ पढ़ाई उन्होंने हैदराबाद से की। वहीं, पाठक की पढ़ाई का सफर यहीं नहीं थमा, इसके बाद लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से उन्होंने पीएचडी की पढ़ाई की| वह यहां काफी साल रहे और फिर वापिस अपने देश भारत लौट आए। वह दिल्ली IIT से भी जुड़े|
केजरीवाल के हो गए काफी करीबी.....
बताते हैं कि, डॉ संदीप पाठक (Dr Sandeep Pathak) केजरीवाल से मिलने के बाद धीरे-धीरे उनके काफी करीबी हो गए| आम आदमी पार्टी के संगठन में मजबूती के लिए डॉ संदीप पाठक रणनीति बनाने लगे| संदीप के बारे में कहा जाता है कि पंजाब के विधानसभा चुनाव 2022 की जीत में उन्हीं का हाथ है|
डॉ संदीप पाठक ने पंजाब में AAP की सरकार बनानें के लिए पर्दे के पीछे जमीनी स्तर पर चुपचाप काम किया और परिणाम में जीत को 'आप' की झोली में डाल दिया| बताया जाता है डॉ संदीप पाठक आम आदमी पार्टी की जीत की पटकथा लिखने के लिए पंजाब में काफी समय से बिना लाइमलाइट में आए काफी एक्टिव थे| वह अंदर ही अंदर पंजाब में आम आदमी पार्टी के संगठन को सत्ता में खड़ा करने में लगे थे| जो आखिर में उन्होंने कर दिया| पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत का श्रेय संदीप पाठक को दिया जा रहा है|
राज्यसभा उम्मीदवार बनाये जाने पर राघव चड्डा का बयान....
वहीं, राज्यसभा उम्मीदवार बनाये जाने पर राघव चड्डा ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत बड़ा दिन हैं मैं अपनी मां के साथ नामांकन दाख़िल करने आया हूं। केजरीवाल जी ने मुझपर विश्वास दिखाया है कि इतनी छोटी उम्र में मुझे यहां भेजा गया। कोशिश करेंगे की मान साहब की कमी संसद में ना खले|