गोलीबारी की घटना: Punjab में इस AAP विधायक के गनमैन को गोली लगी, मौत से मचा हड़कंप

गोलीबारी की घटना: Punjab में इस AAP विधायक के गनमैन को गोली लगी, मौत से मचा हड़कंप

Punjab AAP MLA Sheetal Angural Gunman Died

Punjab AAP MLA Sheetal Angural Gunman Died

Punjab News: पंजाब में आम आदमी पार्टी के एक विधायक के गनमैन को गोली लगी है और जिससे उसकी मौत हो गई है| वहीं इसप्रकार की घटना से हड़कंप मच गया है| दरअसल, जालंधर वेस्ट से आप विधायक शीतल अंगुराल के गनमैन की गोली लगने से मौत हुई है| माना जा रहा है कि, गनमैन ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है| उसने ही खुद को गोली मारी है|

बरहाल, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गनमैन के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है| गनमैन की मौत की स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पूरी तरह साफ हो पाएगी| मृतक गनमैन की पहचान पवन वासी महितपुर निवासी के रूप में हुई है।

घर पर ही रुक गया था ....

मिली जानकारी के अनुसार, विधायक शीतल अंगुराल को वीरवार सुबह किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकलना था| लेकिन गनमैन पवन वासी उनके साथ नहीं गया और घर पर ही रुक गया| इधर, विधायक अंगुराल अपने परिवार और अन्य सुरक्षाकर्मियों के साथ उक्त कार्य्रकम में शामिल होने के लिए निकल गए| लेकिन इसी बीच घर में मौजूद गनमैन पवन वासी को गोली लगने की सूचना विधायक अंगुराल के पास आ पहुंची और जिसके बाद उन्हें घर लौटना पड़ा|

बताया जाता है कि, गनमैन पवन वासी का अपने परिवार से लम्बे समय से विवाद चल रहा था| जिसके चलते वह परेशान रहता था| कहा जा रहा है कि शायद इसलिए पवन वासी ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया हो| फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की आगे की जांच से सब सच पता चल सकेगा|