Punjab AAP MLA ED Update| पंजाब में AAP विधायक पर ED का जबरदस्त शिकंजा; गज्जनमाजरा को अपने साथ ले गई टीम

पंजाब में AAP विधायक पर ED का जबरदस्त शिकंजा; टीम अपने साथ ले गई, इससे पहले मोहाली में MLA पर की थी छापेमारी

Punjab AAP MLA Jaswant Singh Gajjanmajra ED Update

Punjab AAP MLA Jaswant Singh Gajjanmajra ED Update

Punjab AAP MLA ED Update: पंजाब के अमरगढ़ से आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा पर एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने शिकंजा कसा है। बताया जा रहा है कि, गज्जनमाजरा को ईडी अपने साथ ले गई है। ईडी की यह कार्रवाई अचानक और जल्दी-जल्दी में हुई है। अभी स्पष्ट तौर पर ये मालूम नहीं चल पाया है कि ईडी ने गज्जनमाजरा को अपनी हिरासत में क्यों लिया है।

हालांकि, बताया जा रहा है कि गज्जनमाजरा पर ईडी की यह बड़ी कार्रवाई 40 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी को लेकर है। विधायक गज्जनमाजरा पर 40 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी का आरोप है। पिछले साल इसी मामले में 8 सितम्बर को ईडी ने जसवंत सिंह गज्जनमाजरा के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। वहीं ईडी के पहले सीबीआई भी इस मामले में गज्जनमाजरा पर छापेमारी कर चुकी है।

Punjab AAP MLA Jaswant Singh Gajjanmajra ED Update
Punjab AAP MLA Jaswant Singh Gajjanmajra ED Update

 

7 मई को पड़ा था सीबीआई का छापा

बतादें कि, 7 मई 2022 को केंद्रीय जाँच ब्यूरो यानि सीबीआई की टीम ने जसवंत सिंह गज्जन माजरा के कई ठिकानों पर अचानक से अपनी दस्तक दी थी. छापेमारी के दौरान सीबीआई ने जसवंत सिंह के ठिकानों से 94 साइन किए ब्लैंक चेक और कई आधार कार्ड समेत कई अहम् कागजात बरामद करते हुए जब्त कर लिए थे। सम्बंधित बैंक ने आप विधायक गज्जन माजरा के खिलाफ सीबीआई में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद सीबीआई ने छापेमारी जैसी बड़ी कार्रवाई की थी।

विधायक बनने के बाद 1 रुपया वेतन लेने का किया था ऐलान

जसवंत सिंह गज्जन माजरा तबसे ज्यादा सुर्खियों में आ गए थे जब आप विधायक बनने के बाद उन्होंने यह ऐलान कर दिया था कि वह वेतन के रूप में सिर्फ 1 रुपया ही लिया करेंगे। जसवंत सिंह का कहना था कि पंजाब वित्तीय समस्याओं का सामना कर रहा है और हमें इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। हमें इसके बोझ को कम करना चाहिए।

मोहाली में आप विधायक के ठिकानों पर हुई थी छापेमारी

मालूम रहे इससे पहले हाल ही में मोहाली से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह पर ईडी ने छापेमारी की थी। बताया जा रहा था कि, दिल्ली शराब नीति और घोटाला मामले को लेकर ईडी कुलवंत सिंह पर छापेमारी की गई थी। मालूम रहे कि, इस मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका भी खारिज कर दी है। वहीं सिसोदिया के अलावा इस मामले में आप सांसद संजय सिंह को भी ईडी ने चार अक्तूबर को गिरफ्तार किया था। संजय सिंह इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। दिल्ली हाई कोर्ट से संजय सिंह की भी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है।