Punjab AAP MLA-IAS Controversy| चंडीगढ़ में IAS अफसर और AAP विधायक में पंगा; आरोप- नेता होने के चलते मीटिंग से निकाला, बदसलूकी की

चंडीगढ़ में IAS अफसर और AAP विधायक में पंगा; आरोप- बदसलूकी कर बेइज्जत किया, नेता होने पर मीटिंग से निकाला, अब एक्शन के लिए उठाया यह कदम

Punjab AAP MLA-IAS Controversy in Chandigarh

Punjab AAP MLA-IAS Controversy in Chandigarh

AAP MLA-IAS Controversy in Chandigarh: पंजाब के लुधियाना वेस्ट से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी का चंडीगढ़ में एक आईएएस अफसर के साथ विवाद हो गया है। आईएएस को लेकर विधायक गोगी का गुस्सा सातवें आसमान पर है। गोगी का कहना है कि, आईएएस ने उनको सार्वजनिक तौर पर अपमानित किया है। गोगी का आरोप है कि, आईएएस अफसर ने नेता होने के चलते उन्हें मीटिंग में नहीं बैठने दिया और उठकर वहां से चले जाने को कहा। इस दौरान आईएएस अफसर से बातचीत की गई तो उसने बदसलूकी की और एटीट्यूड दिखाया और कोई बात नहीं सुनी।

इंडस्ट्रियलिस्टों की मीटिंग कराने पहुंचे थे गोगी

मिली जानकारी के अनुसार, विधायक गुरप्रीत गोगी इंडस्ट्रियलिस्टों की मीटिंग कराने के लिए सेक्टर-17 चंडीगढ़ में IAS दिलीप कुमार से मिलने गए थे। जो कि प्रमुख सचिव, इंडस्ट्री और कॉमर्स हैं। बताया जाता है कि, गुरप्रीत गोगी जब इंडस्ट्रियलिस्टों की टीम के साथ आईएएस दिलीप कुमार के दफ्तर में मौजूद थे तो उन्हें बाहर जाने को कहा गया।

आईएएस दिलीप कुमार ने कहा कि, वह इंडस्ट्रियलिस्ट नहीं हैं, वह एक राजनीतिक नेता हैं और राजनीति के लोग मीटिंग में नहीं बैठ सकते। आईएएस ने गोगी को कुर्सी से उठकर बाहर चले जाने को कहा। आईएएस ने गोगी की कोई बात भी नहीं सुनी। इस सबके चलते विधायक गुरप्रीत गोगी ने सबके सामने खुद को काफी अपमानित महसूस किया और आईएएस की उनके साथ की गई बदसलूकी और गलत एटीट्यूड दिखाने की शिकायत पंजाब स्पीकर कुलतार सिंह संधवां को भेज दी और आईएएस पर एक्शन लेने को कहा।

गोगी ने कहा- मैं इंडस्ट्री चेयरमैन रह चुका, इंडस्ट्रियलिस्टों को री-प्रेजेंट कर रहा था

विधायक गुरप्रीत गोगी ने कहा कि, वह विधायक बनने से पहले इंडस्ट्री चेयरमैन रह चुके हैं। उन्हें इंडस्ट्री और इंडस्ट्रियलिस्टों के विषय सब कुछ मालूम है और इसीलिए वह इंडस्ट्रियलिस्टों की टीम को री-प्रेजेंट करने के लिए आईएएस अधिकारी के पास पहुंचे थे। मगर आईएएस ने दफ्तर में उनके तानाशाही रवैया अपनाया और उन्हें मीटिंग से बाहर कर दिया। गोगी का कहना है कि, इस तरह से IAS अधिकारी द्वारा सार्वजनिक तौर पर बेइज्जत करना सही नहीं है। सबका अपना आत्मसम्मान होता है और फिर मैं तो एक विधायक हूं।

चंडीगढ़ में चालान भी कटवा चुके हैं विधायक गुरप्रीत गोगी

मालूम रहे कि, विधायक गुरप्रीत गोगी का चंडीगढ़ में चालान भी हो चुका है। पिछल साल चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने गोगी का चालान काट दिया था। विधायक गुरप्रीत गोगी चंडीगढ़ में बिना हेलमेट पहने बाइक पर चला रहे थे। बताते हैं कि, AAP विधायक गुरप्रीत गोगी ने चंडीगढ़ में एक रोष मार्च के दौरान बिना हेलमेट लगाए बाइक चलाई। जहां ट्रैफिक नियमों का उलंघन करते हुए गुरप्रीत गोगी तस्वीरों और वीडियो में कैद हो गए और इसके बाद उनकी ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों ने पोस्ट कीं और चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस से मांग की कि विधायक जी का भी चालान काटा जाए। नियम सबके लिए बराबर हैं| आखिरकार चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने भी विधायक गुरप्रीत गोगी का चालान काट दिया।

गोगी ने माफी भी मांगी थी

चालान कटने के बाद और लोगों में खुद की फजीहत होने के बाद AAP विधायक गुरप्रीत गोगी ने माफी भी मांगी थी। विधायक गुरप्रीत गोगी का कहना था कि उनसे जल्दबाजी में गलती हो गई. वह आगे से ध्यान रखेंगे। इसके साथ ही चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट न पहनने का जो भी जुर्माना लगाया है। उसकी भी वह भरपाई करेंगे।