Punjab 8th Result Toppers 2023: पंजाब के CM भगवंत मान का बड़ा ऐलान; 8वीं की टॉपर छात्राओं को सरकार देगी तोहफा

पंजाब के CM भगवंत मान का बड़ा ऐलान; 8वीं की टॉपर छात्राओं को सरकार देगी तोहफा, सम्मान में मिलेगा इतना कैश

CM Bhagwant Mann on Punjab 8th Topper Girl Students

Punjab 8th Result Toppers 2023

Punjab 8th Result Toppers 2023: पंजाब में सीएम भगवंत मान ने एक बड़ा ऐलान किया है। यह ऐलान 8वीं की टॉपर छात्राओं को लेकर है। दरअसल, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 8वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट में छात्राएं अव्वल रहीं हैं। मानसा ज़िले में स्थित बुढलाडा (Budhlada) के सरकारी स्कूल में पढ़ने वालीं दो छात्राएं लवप्रीत कौर और गुरंकित कौर 600 में 600 नंबर लेकर टॉप आईं हैं। इसके अलावा बस्सियां ​​(लुधियाना) की एक अन्य छात्रा समरप्रीत कौर तीसरे स्थान पर रही है। वहीं इन तीनों छात्राओं को अब पंजाब के सीएम भगवंत मान बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। सीएम मान छात्राओं को उनकी मेहनत के लिए सम्मनित करेंगे।

51000-51000 रुपए सम्मान राशि मिलेगी

सीएम मान ने 8वीं की इन तीनों छात्राओं को 51000-51000 रुपए सम्मान राशि देने की बात कही है। मान ने ट्वीट करते हुए कहा- पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 8वीं कक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। रिजल्ट में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाली तीनों छात्राओं को पंजाब सरकार द्वारा 51000-51000 रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी। सीएम मान ने कहा कि, तीनों छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामाएं हैं और उन्होंने जो उपलब्धि हासिल की है उसके लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई.

CM Bhagwant Mann on Punjab 8th Topper Girl Students
CM Bhagwant Mann on Punjab 8th Topper Girl Students

सरकारी शिक्षा को और बेहतर करेंगे

सीएम मान ने कहा कि, हमारी सरकार सरकारी शिक्षा को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार लगातार सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को लेकर काम रही है। शिक्षा, सरकार की प्राथमिकता है।